Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ऋषि कपूर संग लिपलॉक, 1 मिनट का न्यूड सीन,80s की एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने हिला दिया था बॉलीवुड!

ऋषि कपूर संग लिपलॉक, 1 मिनट का न्यूड सीन,80s की एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने हिला दिया था बॉलीवुड!

80 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस सोनम खान ने फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ में 1 मिनट का न्यूड सीन देकर हंगामा मचा दिया था.

By: Kavita Rajput | Published: October 13, 2025 1:50:50 PM IST



Sonam Khan Life Facts: 80 के दशक में बॉलीवुड में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस का जलवा था इनमें माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और जूही चावला जैसी एक्ट्रेस का नाम सबसे पहले आता है. ये वो दौर था जब बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा था और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमूमन बड़े पर्दे पर हॉट सीन देने से परहेज किया करती थीं. इसी दौर में एक और एक्ट्रेस ने एंट्री ली जिनका नाम था सोनम बख्तावर खान, जिन्हें लोगों ने सोनम खान (Sonam Khan) के नाम से जाना. सोनम को उनकी एक्टिंग के लिए कम लेकिन उनकी बोल्डनेस के लिए ज्यादा जाना गया. सोनम ने 80 के दौर में फिल्मों में बोल्डनेस का ऐसा तडका लगाया जिसके चर्चे लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में रहे. एक फिल्म में तो उन्होंने न्यूड सीन तक दे दिया था. 

ऋषि कपूर संग लिपलॉक, 1 मिनट का न्यूड सीन,80s की एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने हिला दिया था बॉलीवुड!

पूरे एक मिनट का न्यूड सीन, मची सनसनी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने साल 1987 में एक तेलुगु फिल्म सम्राट से डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 87 में ही फिल्म विजय से डेब्यू किया. हालांकि, एक्टिंग की वजह से कम उन्हें अपनी बोल्डनेस की वजह से ज्यादा लाइम लाइट मिली. वे हिंदी फिल्मों की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक थीं जिन्होंने बड़े पर्दे पर बिकिनी पहनकर दर्शकों का पारा बढ़ा दिया था. वहीं, फिल्म मिट्टी और सोना में उन्होंने पूरे 1 मिनट का बोल्ड सीन देकर सनसनी ही फैला दी थी. रातों रात वे बोल्ड हसीना के तौर पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हो गई थीं. हालांकि, सोनम का फिल्मी करियर ज्यादा दिनों का नहीं रहा और वे जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री से आउट हो गईं. 

ऋषि कपूर संग लिपलॉक, 1 मिनट का न्यूड सीन,80s की एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने हिला दिया था बॉलीवुड!

ऋषि कपूर संग दिया लिपलॉक सीन 

सनी देओल, गोविंदा, जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं सोनम ने ऋषि कपूर के साथ भी एक फिल्म में लिपलॉक सीन देकर सनसनी मचा दी थी. आपने सोनम को फिल्म त्रिदेव के एक सॉंग ‘ओये ओये’ में देखा होगा. बता दें कि फिल्म त्रिदेव के डायरेक्टर राजीव राय के साथ सोनम का अफेयर था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महज 20 साल की उम्र में ही सोनम प्रेग्नेंट भी हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था.

Advertisement