1993 में आई फिल्म ‘डर’ शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) के करियर के लिए काफी बड़ी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख़ खान के ग्रे शेड रोल को काफी पसंद किया गया था. वहीं जूही चावला के साथ उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी जिसके बाद इन्होंने एक-दूसरे के साथ कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया. जूही ने फिल्म ‘डर’ में काम करके तारीफें बटोरी लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. जी हां, मेकर्स इस फिल्म में जूही से पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) को कास्ट करने की प्लानिंग में थे लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म ठुकरा दी थी.

इस वजह से शाहरुख़ के साथ ठुकरा दी फिल्म
हाल ही में रवीना ने फिल्म ‘डर’ को ठुकराने की वजह का खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘डर’ पहले मेरे पास आई थी. फिल्म वल्गर नहीं थी लेकिन इसे कुछ सीन्स थे जिन्हें करने में मैं कंफर्टेबल नहीं थी. रवीना ने आगे कहा, डर में कुछ सीन्स थे, मेरा मतलब है वो था कुछ..कुछ सीन्स थे जिनमें स्विमिंग कॉस्टयूम थे, मैंने कहा मैं स्विमिंग कॉस्टयूम पहन के नहीं जाती थी तो मैंने इंकार कर दिया था कि मैं स्विमिंग कॉस्टयूम नहीं पहनूंगी. ये कुछ ऐसे सीन्स थे जिन्हें करने में मैं कम्फ़र्टेबल नहीं थी.

प्रेम कैदी भी की थी रिजेक्ट
रवीना ने आगे ये भी खुलासा किया कि उन्हें 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ भी ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने उसे करने से भी मना कर दिया था. इस फिल्म से फिर करिश्मा कपूर ने डेब्यू किया था. रवीना ने कहा, प्रेम कैदी भी फिल्म थी जिससे बाद में करिश्मा लॉन्च हुई थीं. इसका ऑफर भी पहले मेरे पास आया था लेकिन उसमें एक सीन था जिसमें हीरो एक्ट्रेस की ज़िप खोलता है और स्ट्रेप दिखती है तो मैं उसमें कंफर्टेबल नहीं थी. मैं थोड़ा इन चीजों में कंफर्टेबल नहीं होती थी.