Rati Agnihotri life story: 80 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस सक्रिय थीं उन्हीं में से सबसे ज्यादा चर्चाओं में थीं एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri). रति ने अपने दौर की कई ब्लाकबस्टर फिल्मों में काम किया था जिनमें – एक दूजे के लिए, कुली, शौक़ीन, तवायफ, मेरा फैसला, पसंद अपनी अपनी और रिश्ता कागज का आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि रति का परिवार इस बात के सख्त खिलाफ था कि वे फिल्मों में काम करें. हालांकि, परिवार के विरोध के बावजूद रति ने फिल्मों में काम करने की ठानी और बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बनीं.

महज 10 साल की उम्र से शुरू की मॉडलिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन से ही रति की रुची एक्टिंग की तरफ थी. वहीं, महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग भी करना शुरू कर दिया. हालांकि, घर वाले इस सबके सख्त खिलाफ थे लेकिन रति कहां मानने वाली थीं. रति ने धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया था. बात करें यदि डेब्यू फिल्म की तो एक्ट्रेस ने 1979 में रिलीज हुईं तमिल फिल्मों ‘पुथिया वारपुगल’ और ‘निरम मराठा पूक्कई’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी. वहीं, हिंदी सिनेमा में रति को फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से सफलता मिली थी. साल 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद रति रातों रात सुपर स्टार बन गईं थीं.

शादी के तीन दशक बाद हुआ तलाक
रति ने जहां प्रोफेशन लाइफ में सक्सेस देखी वहीं पर्सनल लाइफ में वे इतनी लकी नहीं रहीं. रति ने साल 1985 में शादी की थी, उनकी शादी बिज़नेसमैन अनिल विर्वानी से हुई थी. शादी के समय रति फिल्म इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं. इस शादी से रति के घर एक बेटे का जन्म भी हुआ. हालांकि, शादी के पूरे 30 साल बाद, 2015 में एक्ट्रेस का अपने पति से तलाक हो गया था. शादी के 30 साल बाद ऐसे तलाक होने के कारण रति चर्चाओं में आ गई थीं.