Rashmika Mandanna on 8 hour shift: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, इन दिनों रश्मिका मंदाना के नाम का डंका बज रहा है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की बैक-टू-बैक फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं और ऑडियंस का प्यार बटोर रही हैं. हाल में रश्मिका मंदाना की आयुष्मान खुराना के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा रिलीज हुई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म द गर्लफ्रेंड के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. रश्मिका की फिल्मों की बैक-टू-बैक रिलीज के बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू भी सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को सपोर्ट कर रही हैं.
रश्मिका मंदाना ने 8 घंटे की शिफ्ट पर कही यह बात
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna News) ने हाल ही में Gulte को इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट और वर्किंग टाइम के सवाल पर जवाब में कहा, वह जरूरत से ज्यादा काम करती हैं और ऐसा किसी को भी करने की सलाह नहीं देतीं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, एक फिकस्ड शेड्यूल होना अच्छा रहता है. रश्मिका साथ ही कहती हैं, जरूरत से ज्यादा काम करना बिल्कुल भी सुझाव के लायक नहीं, यह टिकाऊ नहीं है. ऐसा बिल्कुल न करें जो आरामदायक है, जो आपके लिए सही है, वही करें. 8 घंटे की नींद लें, 9-10 घंटे भी लें. यकीन मानिए यही आपको बचाएगा.
#Rashmika on 8-Hour Work Shift :
“Just like how we work from 9 to 6 at the office, let’s have that schedule.
I need to focus on family time, get enough sleep and make time to work out so that later I won’t regret not staying healthy.”
Full Interview: https://t.co/aLJ3X1zP6e pic.twitter.com/ptNqPm5PRY
— Gulte (@GulteOfficial) October 28, 2025
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Interview) इंटरव्यू में आगे कहती हैं, उन्होंने वर्क आवर्स पर बहुत-सी बातें देखी हैं. उन्होंने दोनों ही तरह से काम किया है, और वह इसपर कहती हैं कि जरूरत से ज्यादा काम सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: ‘घमंडी’ हैं शाहरुख खान! जवानी में की ‘बड़ी’ गलती, आज भी करते हैं पछतावा
परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Movies) इंटरव्यू में कहती हैं, उन्हें ना कहने में मुश्किल होती है, जिसकी वजह से वह जरूरत से ज्यादा काम ले लेती हैं. साथ ही वह कहती हैं, अगर वह अपने लिए चुन सकें, तो कहेंगी कृप्या हम एक्टर्स को ऐसा करने दें. ऑफिस में जिस तरह 9-5 होता है, वैसा ही समय हमें भी दें. रश्मिका साथ ही कहती हैं, वह अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहती हैं. वह नींद पूरी करना चाहती हैं, एक्सरसाइज करनना चाहती हैं जिससे उन्हें बाद में पछतावा न हो और वह अभी अपने फ्यूचर के बारे में सोच रही हैं…
ये भी पढ़ें: Mouni Roy के रेस्टोरेंट में होती है ‘बदमाशी’! मेन्यू कार्ड से समझ आएगा कहां से एक्ट्रेस करती है लाखों की कमाई