Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > तलाक के बाद डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढ रहा ये एक्टर, एक्ट्रेस से पांच साल में टूट गई थी शादी

तलाक के बाद डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढ रहा ये एक्टर, एक्ट्रेस से पांच साल में टूट गई थी शादी

रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ, डेटिंग और तलाक के बारे में बात की है. रणवीर ने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 11:28:29 AM IST



खोसला का घोसला’, ‘मिथ्या’ और ‘भेजा फ्राई‘ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ, डेटिंग और तलाक के बारे में बात की है. रणवीर ने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी. दोनों की शादी 2010 में हुई थी और पांच साल बाद ये अलग हो गए थे हालांकि इनका तलाक 2020 में हुआ था. दोनों का बेटा भी है जिसका नाम हरुन है. 

तलाक के बाद रणवीर ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा कि वह डेटिंग एप्स यूज कर रहे हैं. रणवीर ने कहा, मैं डेटिंग एप्स का यूज कर रहा हूं लेकिन मेरी रिक्वायरमेंट्स पर्सन टू पर्सन बदलती रहती है क्योंकि तलाकशुदा और एक बच्चे का पिता होने के नाते चीज़ें अलग हो जाती हैं. 

तलाक के बाद डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढ रहा ये एक्टर, एक्ट्रेस से पांच साल में टूट गई थी शादी

सेपरेशन के टाइमिंग पर की बात

रणवीर ने कोंकणा से तलाक के टाइमिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा, हमारा सेपरेशन सही समय पर हुआ. हमें परेशानियां उससे पहले से ही थीं लेकिन मैंने इंतजार किया ताकि मेरा बेटा चार साल का हो जाये. मैं सेपरेशन को और ज्यादा टालना नहीं चाहता था क्योंकि मुझे लगता है कि बच्चों के बड़े होने के बाद उनपर पेरेंट्स के सेपरेशन का गहरा असर होता है. कम एज में वह नई जिंदगी की टफ बढ़ रहे होते हैं तो उनके लिए ये टाइम कम ट्रॉमा देने वाला होता है

तलाक के बाद डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढ रहा ये एक्टर, एक्ट्रेस से पांच साल में टूट गई थी शादी

एक्स के टच में होने पर बोले रणवीर

रणवीर ने अपने पूर्व पार्टनर्स से टच में होने के सवाल पर कहा, आपको एक्स के टच में उतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए कि आपका मौजूदा पार्टनर ही अनकंफर्टेबल हो जाए. मैं इसके पक्ष में बिलकुल नहीं हूं. कहीं टकरा गए तो एक्स से हाय हैलो तक रखना ठीक है लेकिन अलग होने के बाद पूर्व पार्टनर को फैमिली लाइफ में शामिल करना बिलकुल सही नहीं है.

Advertisement