Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘कर लो ना थोड़ी सी ज्यादा…’, 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस के बीच रणवीर का पुराना वीडियो वायरल, सुन दीपिका को लग जाएगा सदमा

‘कर लो ना थोड़ी सी ज्यादा…’, 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस के बीच रणवीर का पुराना वीडियो वायरल, सुन दीपिका को लग जाएगा सदमा

Ranveer Singh Old Video Viral: दीपिका पादुकोण को दो प्रमुख फिल्मों से निकाले जाने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो 8 घंटे से ज्यादा काम करने की वकालत करते नजर आ रहे हैं.

By: Sohail Rahman | Last Updated: December 15, 2025 12:22:11 AM IST



Ranveer Singh Old Interview Video: दीपिका पादुकोण दो बड़ी फिल्मों, ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की वजह से खबरों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने छोटी शिफ्ट की मांग की थी, जो कथित तौर पर फिल्ममेकर्स को पसंद नहीं आई. इससे आठ घंटे की शिफ्ट की मांग और क्या यह सही है, इस पर बहस शुरू हो गई है. कई एक्टर्स ने भी इस पर अपना नजरिया शेयर किया है. इसी बीच, दीपिका के पति रणवीर सिंह का लंबे काम के घंटों के बारे में बात करते हुए एक पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

रणवीर सिंह ने क्या कहा था? (What did Ranveer Singh say?)

तीन साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू का यह क्लिप जिसमें रणवीर सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर काम कुशलता से पूरा करने में मदद मिलती है तो वह आठ घंटे की शिफ्ट को 10-12 घंटे तक बढ़ाने को तैयार हैं. 2022 में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में एक्टर ने बताया कि ब्रांड उन पर भरोसा करते हैं क्योंकि वह अपने वादों को पूरा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें एक्स्ट्रा घंटे काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, भले ही कभी-कभी इससे साथी एक्टर्स को शिकायत होती है जिन्हें फिर लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ता है.

रणवीर ने कहा कि सब लोग कहते हैं कि 8 घंटे की शिफ्ट में तुम कभी 10-12 घंटे शूटिंग करते हो. फिर हम लोगों को भी करना पड़ता है.उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अब 8 घंटे में जो चीज हम चाहते हैं, वह नहीं बनी तो ठीक है ना. आप थोड़ी सी ज्यादा शूटिंग कर लो. मैं उस तरह का पार्टनर नहीं हूं जो इसे एक लेन-देन के तौर पर देखता है.

Ranveer Singh on 10-12 hours shifts 😏😏
byu/Useful-Sherbet1683 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें :-

एक्टिंग छोड़ Rhea Chakraborty ने शुरू किया ये काम, 1 साल में खड़ा किया 40 करोड़ का ब्रांड; बिजनेस वर्ल्ड में बढ़ती जा रही डिमांड

धुरंधर की सफलता का आनंद ले रहे हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh is enjoying the success of dhurandhar)

रणवीर सिंह फिलहाल आदित्य धर द्वारा निर्देशित अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. पिछले महीने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बोलते हुए धर ने खुलासा किया कि टीम ने शूटिंग के दौरान एक बहुत ही मुश्किल शेड्यूल फॉलो किया, अक्सर लगभग डेढ़ साल तक दिन में 16-18 घंटे काम किया. उन्होंने बताया कि इतने ज़्यादा काम के बावजूद, कास्ट या क्रू की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई. डायरेक्टर आदित्य धर ने कहा कि हमने 1.5 साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया. फिर भी किसी ने भी काम के बोझ की शिकायत नहीं की. रणवीर सिंह समेत सभी ने अपना 100 परसेंट दिया है.

दीपिका पादुकोण ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Deepika Padukone made a shocking revelation)

इस बीच, दीपिका पादुकोण ने हाल ही में हार्पर्स बाज़ार से बात की कि कैसे मां बनने के बाद काम को लेकर उनका नज़रिया बदल गया है. एक्ट्रेस ने टॉक्सिक वर्क कल्चर पर दोबारा सोचने की जरूरत पर जोर दिया और थकान को डेडिकेशन समझने के खिलाफ चेतावनी दी. दीपिका ने आगे कहा कि हमने अधिक काम करने को नॉर्मल बना दिया है. हम बर्नआउट को कमिटमेंट समझ लेते हैं. इंसान के शरीर और दिमाग के लिए दिन में आठ घंटे काम काफी है. जब आप हेल्दी होंगे, तभी आप अपना बेस्ट दे पाएंगे. एक थके हुए इंसान को सिस्टम में वापस लाने से किसी का भला नहीं होता.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे अपने ऑफिस में हम सोमवार से शुक्रवार तक दिन में आठ घंटे काम करते हैं. हमारे पास मैटरनिटी और पैटरनिटी पॉलिसी हैं. हमें बच्चों को काम पर लाने को नॉर्मल बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-

सबको हंसाने वाले Sunil Pal अब खुद झेल रहे दर्द, कमजोर शरीर और चप्पलों वाली वीडियो ने तोड़ा दिल; हालत देख पहचानना हुआ मुश्किल!

Advertisement