Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > रणवीर सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, तुलु देवताओं का मज़ाक उड़ाने का आरोप, दूसरी शिकायत हुई दर्ज

रणवीर सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, तुलु देवताओं का मज़ाक उड़ाने का आरोप, दूसरी शिकायत हुई दर्ज

Ranveer Singh Mimicking Daivas: वकील ने कथित तौर पर दावा किया कि यह परफॉर्मेंस 'अशिष्ट, अपमानजनक और मजाकिया' थी और इससे हिंदू भावनाओं को, खासकर तुलु समुदाय को 'गहरी चोट' पहुंची.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: December 4, 2025 10:44:55 AM IST



Complaint on Ranveer Singh: बेंगलुरु के हाई कोर्ट के वकील प्रशांत मेथल ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ पारंपरिक तुलु पूजा का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है, जैसा कि ऋषभ शेट्टी की कंतारा फिल्मों में दिखाया गया है. यह एक्टर के खिलाफ दर्ज की गई दूसरी शिकायत है, जिन्होंने इस मामले में माफी मांगी है. 

रणवीर सिंह पर दूसरी शिकायत

द हिंदू ने बताया कि वकील प्रशांत मेथल ने हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक्टर ने 28 नवंबर को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह के दौरान पवित्र दैव परंपरा का मजाक उड़ाया.

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि रणवीर ने तटीय कर्नाटक क्षेत्र में पूजनीय पंजुलुरी/गुलिगा दैव का कैरिकेचर किया. वकील ने कथित तौर पर दावा किया कि यह परफॉर्मेंस ‘अशिष्ट, अपमानजनक और मजाकिया’ थी और इससे हिंदू भावनाओं को, खासकर तुलु समुदाय को ‘गहरी चोट’ पहुंची.

रणवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

शिकायत में यह भी बताया गया कि कैसे रणवीर ने दैव को ‘महिला भूत’ कहा, जिसे वकील ने ‘ईशनिंदा’ और ‘जानबूझकर बेइज्जती’ बताया. उन्होंने पुलिस से रणवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

यह 1 दिसंबर के बाद हुआ, जब हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने चावुंडी दैव का अपमान करने के लिए रणवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.

सनी देओल ने एकबार फिर पैपराजी पर जमकर निकाली भड़ास! धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर निकली थी फैमिली

रणवीर सिंह की माफी

रणवीर के दैवों की नकल करने वाले वायरल वीडियो के बाद इंटरनेट पर काफी आलोचना के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा, “मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ के शानदार परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था. हर एक्टर, मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं.” 

रणवीर ने भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी भी माँगी, और लिखा, “मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो मैं दिल से माफ़ी माँगता हूँ.” तुलु समुदाय को नाराज़ करने वाली घटना तब हुई जब रणवीर ने IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी में ऋषभ से बात की और देवताओं की नकल की, जबकि कन्नड़ एक्टर ने ऐसा करने से मना किया था.

Dhurandhar New Song: रिलीज होते ही छा गया ‘Ez-Ez’! ‘धुरंधर’ के नए गाने ‘ ने मचाई धूम, बन गया ट्रेंडिंग

Advertisement