आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर बॉलीवुड विवाद में कूद पड़ी हैं. इस बार उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे फिल्ममेकर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) से पंगा लिया है. राखी ने अभिनव पर पैसे के लिए झूठी और मनगढ़ंत कहानी बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने अभिनव के बारे में ये भी कहा है कि अभिनव फिल्म ‘दबंग’ के सेट पर गलत व्यवहार करते थे.

अभिनव पर फूटा राखी का गुस्सा
एक इंटरव्यू में राखी ने अभिनव को टारगेट करते हुए कहा, तू जिधर भी मिला न टकले, तुझे चप्पल से मारूंगी. कोई तो दबंग फिल्म में डायरेक्टर लिया था उसको.पता नहीं कौन है वो, हम तो नाम नहीं लेंगे. मेरी जुबान खराब नहीं करूंगी इस टकले का नाम लेकर. राखी ने आगे कहा, भाई(सलमान)को न किसिंग पसंद है,न किसिंग सीन पसंद है.जीते जी धरती पर देवता है वो.
अभिनव पर लगाए कई आरोप
राखी ने अभिनव पर हमला बोलते हुए कहा, लड़कीबाज़ी शुरू कर दिया था इसने. सलमान के रिसोर्सेस का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया था और इसकी वजह से इसे फिल्म से हटाया गया था. राखी ने ये भी कहा कि अभिनव सलमान के दुश्मनों के प्रभाव में आकर ये सब हरकतें कर रहे हैं और सलमान को बेइज्जत करने के लिए उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं.
राखी ने सलमान के प्रति अपना सम्मान जाहिर करते हुए कहा, मैं सलमान के लिए अपनी गर्दन भी कटवा सकती हूं. वह हमेशा दूसरों की मदद करने में यकीन करते हैं. उनका आभार व्यक्त करने के बजाए लोग अटेंशन पाने के लिए उनका नाम विवादों में घसीटते हैं.बता दें कि अभिनव पिछले कुछ समय से सलमान खान के खिलाफ काफी ज़हर उगल रहे हैं. उन्होंने सलमान को क्रिमिनल तक कह दिया था. उन्होंने सलमान पर दूसरे एक्टर्स के रोल काटने समेत कई आरोप लगाए थे.