Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > इस शख्स को झेलना पड़ा अमिताभ-राजेश खन्ना की दुश्मनी का खामियाजा, Rajat Bedi से है तगड़ा कनेक्शन

इस शख्स को झेलना पड़ा अमिताभ-राजेश खन्ना की दुश्मनी का खामियाजा, Rajat Bedi से है तगड़ा कनेक्शन

Rajat Bedi On Rajesh Khanna Rivalry With Amitabh: सालों बाद अभिनेता रजत बेदी को आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया. हाल ही में रजत ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुन हर कोई हैरान है.

By: Shraddha Pandey | Published: October 6, 2025 6:27:26 PM IST



Rajat Bedi Father Depression: बॉलीवुड में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में रहे रजत बेदी (Rajat Bedi) ने हाल ही में पिता और मशहूर निर्माता-निर्देशक नरेंद्र बेदी (Narendra Bedi) के संघर्षों को लेकर कई अनसुनी बातें साझा की हैं. रजत बेदी, जिन्होंने हाल ही में आर्यन खान (Aryan Khan) के शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba*ds of Bollywood) में काम किया, ने पिता की जिंदगी और उनके प्रोफेशनल स्ट्रगल पर खुलकर बात की.

रजत ने सिद्धार्थ कन्नन (Sidharth Kannan) से बातचीत में याद किया कि उनके पिता के अंतिम दिन कैसे बीते. उन्होंने कहा, “वह मेरी आंखों के सामने ही चल बसे. मैं स्कूल से आया और उन्होंने कमरे से बाहर आते ही मेरे सामने ही गिर पड़े. वे शराब के आदि हो चुके थे और डिप्रेशन में थे. वे बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन मेरे दादा के कुछ फिल्मी लोन थे और मेरे पिता उनका ख्याल रख रहे थे.”

रजत ने खुलासा किया कि उनके पिता को राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच की राइवलरी के चलते भारी फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ा. “मेरे पिताजी राजेश खन्ना के साथ 2-3 फिल्में शुरू कर चुके थे, और राजेश खन्ना को बुरा लगा कि मेरे पिता अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट कर रहे हैं. मैं असली कहानी नहीं जानता, लेकिन मेरे पिता ने यूनिट को पुणे ले जाकर कुछ दिनों तक उनका इंतजार किया. 10-15 दिन तक राजेश नहीं आए और मेरे पिता ने प्रोजेक्ट बंद कर दिए. उस समय हीरो थोड़े मुश्किल थे शायद.”

उनके पिता और राजेश खन्ना अक्सर रातभर शराब पीते थे

“राजेश खन्ना और पापा पूरी रात शराब पीते रहते थे. मुझे याद है कि हमारे घर में शराब के क्रेट्स रहते थे. वे सिगरेट और पान पराग भी लेते थे, लाइफस्टाइल बहुत खराब था. राजेश उन्हें सुबह 5-6 बजे छोड़कर चले जाते और पूरी रात वे शराब में बिताते.”

शराब और इस लाइफस्टाइल ने करियर पर भी असर डाला

“यह इतना खराब हो गया कि जब वे शूटिंग के लिए जाते, जैसे ‘सनम तेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान, वे सुबह से शराब पी रहे होते. कमल हसन जी भी इससे बहुत नाराज हो जाते थे क्योंकि वे सेट पर शराब की खुशबू के साथ आते थे. वे इन परिस्थितियों में अपने दर्द भरे सफर से गुजर रहे थे.”

Advertisement