Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > बेबी मालती और निक संग बीच पर क्वालिटी टाइम बिता रहीं प्रियंका, फोटोज पर फैंस ने लुटाया खूब प्यार

बेबी मालती और निक संग बीच पर क्वालिटी टाइम बिता रहीं प्रियंका, फोटोज पर फैंस ने लुटाया खूब प्यार

Priyanka Chopra Beach Outing: दिवाली के बाद प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और बेटी माल्ती के साथ बीच पर खास पल बिताए. इस मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

By: Shraddha Pandey | Published: October 23, 2025 9:59:04 AM IST



दिवाली के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताए. उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra), पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ बीच पर खूब एंजॉय किया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.

पहली फोटो में प्रियंका स्विमिंग पूल के पास बैठी हुई हैं और किताब पढ़ रही हैं. उनके पास उनका पालतू कुत्ता भी है. उन्होंने लिखा, “बस यही मुझे चाहिए था ❤️.” इसके बाद की तस्वीर में मालती और उनकी नानी मधू पूल में मजे करती हुई नजर आ रही हैं. मालती पानी में उल्टी-सीधी खेल रही थीं, जबकि मधू हंसते हुए उनके पास खड़ी हैं.

मालती संग मस्ती करती दिखीं प्रियंका

प्रियंका ने एक सेल्फी भी शेयर की. जिसमें मालती उनके गले पर सिर रखे हुई है. मालती कलरफुल कपड़ों में नजर आई और कैमरा की तरफ नहीं देख रही थीं. वहीं, प्रियंका ने लाल और हरे रंग के कपड़े पहन रखे थे और मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक की.

निक ने भी साथ किया एंजॉय

इसके बाद की तस्वीर में निक जोनस मालती को गोद में लेकर बीच पर बैठे हैं. दोनों की पीठ कैमरे की तरफ है और वे समुद्र का नजारा देख रहे हैं. निक ग्रे टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए. प्रियंका ने इस फोटो के साथ लिखा, “सबसे कीमती ❤️🥹.” उन्होंने फोटो में निक और मालती दोनों को टैग किया.

दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें

हाल ही में प्रियंका ने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था कि इस साल दिवाली का उत्सव प्यार और दिल से भरा था. खास बात यह रही कि उन्होंने इस त्योहार की खूबसूरती उन लोगों के साथ शेयर की जिन्हें यह पहले पता नहीं था. प्रियंका ने अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “यह नया साल आप सबके लिए प्यार, खुशी, समृद्धि और सुख लेकर आए.”

राजस्थान में शादी हुई थी शादी

प्रियंका ने निक से 2018 में राजस्थान में शादी की थी. उनकी बेटी मालती का जन्म जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. काम की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार एक्शन थ्रिलर हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आई थीं और जल्द ही वे वेब सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी. इसके बाद वे द ब्लफ़ और एस.एस. राजामौली की फिल्म ग्लोबट्रॉटर में भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement