Priyanka Chopra Last Christmas Song: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा फेस्टिवल सीजन में एक ऐसे ट्विस्ट के साथ वापसी कर रही हैं, जिसके बारे में उनके फैंस ने दूर-दूर तक सोचा भी नहीं था. जी हां, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपना सिंगिंग कमबैक कर रही हैं और जल्द ही उनका गाना रिलीज होने वाला है. कई सालों से माइक से दूर प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल हिट गाने का हिंदी वर्जन लेकर आ रही हैं और हॉलीवुड सॉन्ग में देसी तड़का लगा रही हैं.
प्रियंका ने हॉलीवुड गाने में लगाया देसी तड़का
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Song) के गाने का वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है. क्लिप में एक्ट्रेस लास्ट क्रिसमस का हिंदी वर्जन गाती ‘दे दिया दिल’ गाती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा को सिंगर के अवतार में देख जहां एक तरफ उनके फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ग्लोबल आइकन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों को नहीं पसंद आया प्रियंका चोपड़ा का गाना
Last Christmas… deh diya dil ❤️
Get in the festive spirit and listen now to Priyanka Chopra Jonas, Nitin Sawhney and Anoushka Shankar’s brand new version of Last Christmas – a reimagined classic with a Desi twist, featured in the upcoming #ChristmasKarma movie and perfect for… pic.twitter.com/v8ZPvsFkh2
— Sony Music Soundtracks (@SonySoundtracks) November 7, 2025
एक यूजर ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Troll) को ट्रोल करते हुए लिखा, इन्होंने गाने को मार डाला और मेरा मतलब है कि सचमुच इस खूबसूरत गाने की हत्या कर दी. एक अन्य ने लिखा, कोई तो मजबूरी रही होगी शायद. वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मैं इन्हें प्यार करता हूं पर क्या मजबूरी थी. वहीं एक ने तो यह भी कह डाला इसके लिए मैं इनसे (प्रियंका चोपड़ा) से नफरत करता हूं.
ये भी पढ़ें: 50 की उम्र में शर्म भूल Malaika Arora ने ‘चिलगम’ खाते हुए हिलाई कमर, Honey Singh संग करती दिखीं अश्लील हरकत!
कुछ यूजर यह भी कह रहे हैं कि लिप सिंक इतना बुरा है यार, क्यों. वहीं एक का सवाल था क्या, यह AI है. प्रियंका को ट्रोल करने वालों में एक यूजर ऐसा भी था जिसका कहना था, यह तो बहुत घटिया है. काश यह मजाक होता.
कब रिलीज होगा प्रियंका चोपड़ा का गाना?
बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) ने किसी म्यूजिक वीडियो के लिए गाना नहीं गाया है. बल्कि, उन्होंने यह गाना फिल्म मेकर गुरिंदर चड्ढा की अपकमिंग म्यूजिकल फिल्म क्रिसमस कर्मा के लिए गाया है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ गैरी बार्लो, बिली पोर्टर, नितिन साहनी, शाजने लुईस और पिक्सी लोट जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं, लास्ट क्रिसमस का देसी वर्जन का पूरा एल्बम फिल्म के साथ ही रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आ गई डेट…सलमान खान के शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा फिनाले