प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी (Tanya Puri) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन (Siddharth Kannan) के पॉडकास्ट में बॉलीवुड से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है. तान्या ने बिना नाम लिए बॉलीवुड के बड़े हीरो की पोल खोली है और बताया है कि शादीशुदा होने और दो बच्चों के बावजूद ये अपनी वाइफ को खुलेआम धोखा दे रहा है. तान्या ने बताया कि इस हीरो की वाइफ ने उन्हें कुछ समय पहले अप्रोच किया था. जब उन्होंने इस पर नजर रखी तो कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं. तान्या ने पॉडकास्ट में इस हीरो के बारे में क्या कुछ बताया है आइये जानते हैं.

कई यंग एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में है ये हीरो
तान्या की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया कि इस हीरो के इंडस्ट्री की कई यंग एक्ट्रेस के साथ रिलेशन हैं. तान्या पॉडकास्ट में बताती हैं कि इस हीरो की शादी अर्ली 2000 में हुई थी. इसके दो बड़े-बड़े बच्चे हैं और ऑन कैमरा ये एक परफेक्ट परिवार दिखाई देता है लेकिन पीछे की कहानी कुछ और ही है. तान्या बताती हैं कि इस हीरो की वाइफ को भी सारी सच्चाई पता है यहां तक कि उसके बच्चे भी जानते हैं कि उनके पिता क्या कर रहे हैं.
इन्वेस्टीगेशन के बाद रंगे हाथों पकड़ा गया एक्टर
तान्या बताती हैं कि उनकी इन्वेस्टीगेशन के बाद इस हीरो की वाइफ ने उससे इस बारे में बात की थी क्योंकि अब ये रंगे हाथों सबूत के साथ पकड़ा गया था. तान्या बताती हैं कि इसकी वाइफ ने उसे सबकुछ बताया कि तुम पर नजर रखने के लिए हमने डिटेक्टिव हायर किया था और इस हीरो ने अपनी गलती मानी भी. हालांकि, तान्या की मानें तो इस हीरो की वाइफ सबकुछ जानते हुए भी ओके मोड़ पर है क्योंकि उन्हें लगता है कि इन दोनों के बीच जो मेंटल इंटीमेसी है वो काफी है.