Padmini Kolhapure controversy: 80 के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस का जलवा था इन्हीं में से एक पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) भी थीं. पद्मिनी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था,जिनमें-प्यार झुकता नहीं, वो 7 दिन, सौतन, प्रेमरोग, विधाता, स्वर्ग से सुंदर आदि फिल्में शामिल थीं. आपको बता दें कि पद्मिनीं अपने दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. जिस दौर में अन्य एक्ट्रेस फिल्मों में हॉट सीन देने में घबराती थीं पद्मिनी ने न्यूड सीन देकर सनसनी फैला दी थी. जी हां, पद्मिनीं ने ऐसा ही एक बेहद बोल्ड सीन महज 15 साल की उम्र में फिल्म ‘गहराई’ में दिया था.

…और टिकट खिड़की पर टूट पड़े लोग
फिल्म गहराई साल 1980 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया था कि पद्मिनी के शारीर में एक आत्मा प्रवेश कर जाती है. जिसके बाद उन्हें तांत्रिक बने अमरीश पूरी के पास ले जाया जाता है जहां वे पद्मिनीं के सारे कपड़े उतार मंत्र जाप करते करते हैं. इस बोल्ड सीन के बारे में पता चलते ही टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. फिल्म रातों-रात सुपरहिट हो गई थी. हालांकि, इतना बोल्ड सीन देने के चलते पद्मिनीं की आलोचना भी हुई थी.

राज बब्बर के साथ दिया था हॉट सीन
पद्मिनीं के करियर की दूसरी सबसे हॉट फिल्म थी ‘इंसाफ का तराजू’. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने राज बब्बर के साथ एक बेहद हॉट सीन दिया था. फिल्म में वे राज बब्बर के सामने अपने सारे कपड़े उतार देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के इस सीन के कारण लोगों की भीड़ थियेटर पर टूट पड़ी थी. हालात ऐसे हो गए थे कि इस हॉट सीन को देखने के लिए लोग ब्लैक तक में टिकट खरीदा करते थे. बात यदि पर्सनल फ्रंट की करें तो पद्मिनी कोल्हापुरे ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर डायरेक्टर प्रदीप शर्मा से शादी की थी. पद्मिनीं ने यह शादी घर से भागकर की थी.