Nora Fatehi Looks: नोरा फतेही सिर्फ अपने डांस के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अलग और बेबाक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. म्यूजिक वीडियो हों, स्टेज परफॉर्मेंस हो या रेड कार्पेट, उनका हर लुक लोगों का ध्यान खींच लेता है. नोरा उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो फैशन को नियमों में नहीं बांधतीं, बल्कि उसे अपने अंदाज में जीती हैं.
नीचे नोरा फतेही के कुछ ऐसे फैशन लुक्स के बारे में बताया गया है, जो अलग होने के साथ-साथ स्टाइल की नई सोच दिखाते हैं.
चेरी रेड रंग में अलग अंदाज
लाल रंग हमेशा से चर्चा में रहा है, लेकिन नोरा जब इसे पहनती हैं तो उसमें नया निखार आ जाता है. चेरी रेड रंग की ये आउटफिट लेदर टच और खास डिजाइन की वजह से बहुत अलग लगी. सिंपल स्कर्ट-कोऑर्ड सेट को उन्होंने अपने अंदाज में स्टाइल किया और बिना झिझक अपने लुक को कैरी किया. ये लुक बोल्ड होने के साथ-साथ क्लासी भी था.
स्टेज पर ग्लैमरस लुक
परफॉर्मेंस के दौरान नोरा का फैशन भी उतना ही खास होता है जितना उनका डांस. ब्लैक ड्रेस में स्लिट और गोल्डन हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने स्टेज पर जबरदस्त ग्लैम दिखाया. ऊंची हील्स के साथ डांस करना आसान नहीं होता, लेकिन नोरा ने इसे भी सहज बना दिया. ये लुक दिखाता है कि स्टाइल और कॉन्फिडेंस साथ-साथ चलते हैं.
रेड आउटफिट में शालीनता और स्टाइल
नोरा का मानना है कि फैशन सिर्फ स्किन शो नहीं होता. इस लाल रंग के आउटफिट में ट्राउजर की डिटेलिंग, टॉप का कट और ऊपर से ट्रेंच कोट सब कुछ संतुलित था. ग्लव्स और सादे रंगों ने लुक को और दमदार बनाया. ये साबित करता है कि पूरी तरह ढका लुक भी बेहद आकर्षक हो सकता है.
डिजाइनर पहनावे में खास पहचान
कई लोग सोचते हैं कि नोरा सिर्फ वेस्टर्न फैशन में ही जंचती हैं, लेकिन डिजाइनर इंडियन आउटफिट्स में भी वो कमाल की लगती हैं. मनीष मल्होत्रा के इस लुक में मिरर वर्क, पेपलम डिजाइन और ऑफ-शोल्डर ब्लाउज. के साथ लंबी स्कर्ट बहुत संतुलित लगी. बिना ज्यादा गहनों के भी ये लुक बेहद प्रभावशाली रहा.

