Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मेरी बात बढ़ा-चढ़ाकर…फरहान अख्तर और नसीरुद्दीन शाह के बीच खिंची शब्दों की ‘तलवार’! आखिर क्या है माजरा?

मेरी बात बढ़ा-चढ़ाकर…फरहान अख्तर और नसीरुद्दीन शाह के बीच खिंची शब्दों की ‘तलवार’! आखिर क्या है माजरा?

Farhan and Naseeruddin Clash: फरहान अख्तर और नसीरुद्दीन शाह के बीच एक बार फिर शब्दों की तलवार खिंच गई है. भाग मिल्खा भाग से शुरू हुए विवाद पर अब नसीरुद्दीन शाह ने फरहान अख्तर के कमेंट पर रिएक्ट किया है.

By: Prachi Tandon | Published: November 12, 2025 1:05:52 PM IST



Farhan Akhtar and Naseeruddin Shah Controversy: बॉलीवुड में कई बार एक्टर्स की फिल्मों से ज्यादा उनके विवाद सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसा ही एक विवाद नसीरुद्दीन शाह और फरहान अख्तर के बीच का है. लगभग 12 साल पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ की रिलीज के समय नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा कुछ कह दिया था जो फरहान अख्तर को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इसके बाद फरहान अख्तर ने भी दिग्गज एक्टर के कमेंट पर रिएक्ट किया था और अब सालों के बाद नसीरुद्दीन शाह ने अपना जवाब दिया है. 

फरहान अख्तर के कमेंट पर नसीरुद्दीन शाह ने किया रिएक्ट

12 साल पुराने फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग पर चल रहे विवाद पर अब नसीरुद्दीन शाह ने रिएक्ट किया है. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, वह सही है लेकिम मुझे लगता है कि मेरा स्टेटमेंट थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. नसीरुद्दीन शाह से जब पूछा गया कि कौन-सा हिस्सा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. तब एक्टर ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि आपको यह पहचानने के लिए जीनियस होने की जरूरत है. आप दोनों स्टेटमेंट्स को पढ़ें.

कहां से शुरू हुई फरहान और नसीरुद्दीन की जुबानी जंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में नसीरुद्दीन शाह ने फरहान अख्तर की भाग मिल्खा भाग की परफॉर्मेंस पर कमेंट किया था. नसीरुद्दीन ने कहा था, मुझे फरहान अख्तर से फर्क नहीं पड़ता और मैं उसकी फिल्में नहीं देखता. मुझे उसकी पहली फिल्म दिल चाहता है पसंद आई थी. वह एक शानदार इंसान हैं और उसमें कई खूबियां हैं. कल मुझे यह सुनने को मिले कि वह 10 कोर्स मील बना सकता है तो मैं सरप्राइज नहीं होऊंगा. वह गाता है, एक्टिंग करता है, फिल्में प्रोड्यूस करता है और लिखता भी है. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि वह जो कर सकता है वह कर रहा है. मैं उसकी एक्टिंग और फिल्मों का खास फैन नहीं हूं लेकिन, उसकी प्रशंसा करता हूं.

ये भी पढ़ें: Dharmendra को हर महीने सरकार से मिलती है पेंशन! किस वजह से ‘ही-मैन’ को मिल रही खास सुविधा?

नसीरुद्दीन शाह के कमेंट पर फरहान अख्तर का रिएक्शन

नसीरुद्दीन शाह के भाग मिल्खा भाग पर इस रिएक्शन पर फरहान अख्तर नाराज हो गए थे. उन्होंने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में इसपर अपना रिएक्शन दिया था और कहा था, मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं. हमने जिंदगी न मिलेगी दोबारा में साथ काम किया है. वह मुझे बचपन से पहचानते हैं. वह एक शानदार परफॉर्मर और एक्टर हैं, लेकिन एक चीज मुझे पसंद नहीं आई कि आप चाहते थे मैं अपना काम सुधारूं तो उसे बताने का अलग रास्ता था…लेकिन, प्रेस में जाना और ऐसा कहना…यह मुझे ठीक नहीं लगा. 

ये भी पढ़ें: 30 दिन में 10 Kg वजन घटाना पड़ा भारी! लाइव शो में सिंगर हुई बेहोश; दिल दहला देगा Video

Advertisement