Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘उस आदमी ने मुझे मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया’-मौनी रॉय ने किया इतनी गंदी हरकत का खुलासा

‘उस आदमी ने मुझे मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया’-मौनी रॉय ने किया इतनी गंदी हरकत का खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई गंदी हरकत का जिक्र किया है. मौनी ने खुलासा किया कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब वह बॉलीवुड में नई थीं.

By: Kavita Rajput | Published: November 7, 2025 8:06:22 AM IST



बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ बदसलूकी और कास्टिंग काउच के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy)  ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई गंदी हरकत का जिक्र किया है. मौनी ने खुलासा किया कि ये घटना उनके साथ तब हुई थी जब वह बॉलीवुड में नई थीं. इस घटना ने इमोशनली उन्हें काफी समय के लिए तोड़कर रख दिया था. हालांकि मौनी ने ये साफ किया कि उनके साथ कास्टिंग काउच वाली सिचुएशन कभी नहीं आई. 

‘उस आदमी ने मुझे मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया’-मौनी रॉय ने किया इतनी गंदी हरकत का खुलासा

सीन के बहाने मुंह से मुंह लगाया…

मौनी ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, मैं तब 21-22 साल की थी, फिल्म नरेशन के सिलसिले में एक ऑफिस गई थी जहां और भी सैंकड़ों लोग मौजूद थे. एक सीन था जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है और बेहोश हो जाती है, फिर हीरो उसे मुंह से मुंह लगाकर सांस देता है ताकि वो होश में आ जाए.  मौनी ने आगे बताया कि इस दौरान उनके साथ क्या हुआ? मौनी ने कहा, उस शख्स ने मेरा फेस पकड़ा और मुझे मुंह से मुंह लगाकर सांस देने लगा. एक सेकंड के लिए मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ. मैं बुरी तरह हिल गई और वहां से भाग निकली, उस घटना ने मुझे लंबे समय तक के लिए डरा दिया. मौनी ने इंटरव्यू में उस शख्स का नाम रिवील नहीं किया और न ही ये बताया कि वो डायरेक्टर था, एक्टर था या कोई कास्टिंग एजेंट. 

‘उस आदमी ने मुझे मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया’-मौनी रॉय ने किया इतनी गंदी हरकत का खुलासा

मौनी का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी की अगली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ होगी जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी है. इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन हैं और इसमें मौनी के अलावा पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. फिल्म 2026 में रिलीज होगी. इससे पहले मौनी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में काम किया था.  

Advertisement