Minissha Lamba Casting Couch: बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेसेस खुलकर कास्टिंग काउच पर बात करते हैं. इनमें से एक नाम मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) का भी है जो फिल्म इंडस्ट्री में एक समय काफी सक्रिय थीं. उनका फ़िल्मी करियर खास सफल नहीं रहा लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई बार कास्टिंग काउच का सामना किया. मिनिषा ने ये भी बताया कि हर बार वो अपनी सूझ बूझ से बच गईं. मिनिषा ने बताया कि कई बार सीधे तौर पर नहीं बल्कि डिनर के बहाने उनसे इस तरह की डिमांड रखने की कोशिश की गई.

मिनिषा लांबा ने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी इंडस्ट्री में जहां पुरुष होते हैं, उनमें से कई सारे पुरुष इस तरह की हरकतें करते हैं.यह इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। मुझे भी जाहिर तौर से ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है, जैसे कोई व्यक्ति फिल्म में मुझे कास्ट करने की बात नहीं कर रहा है लेकिन कहता है कि हम रात को खाने पर क्यों नहीं मिलते? वहीं बात कर लेंगे.और मैं कहती हूं कि हम ऑफिस में क्यों नहीं मिलते? मुझे डिनर का मन नहीं है. मैं उन्हें आगे कह देती थी कि आज नहीं लेकिन मैंआने वाले दिनों में फ्री हूं, हम एक टाइम फिक्स कर सकते हैं और ऑफिस में मिल सकते हैं, अगर आप आगे मुझसे डिस्कस करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. मिनिषा बोलीं, मैं इस तरह से इन सिचुएशन हैंडल कर लेती हूं.यह मेरे साथ डायरेक्टली ज्यादा नहीं हुआ है. लेकिन जब भी ऐसा हुआ है, मैं इस तरह से ही बचकर निकली हूं-जहां मैंने यह दिखावा किया है कि आप जो कह रहे हैं, उसे समझ नहीं पा रही हूं.

साजिद खान को कहा था-जानवर
2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इसके कुछ समय बाद साजिद को बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शो में देखा गया था जिसका मिनिषा और कई एक्ट्रेसेस ने विरोध किया था. मिनिषा ने साजिद को जानवर कहा था और शो से निकाले जाने की बात कही थी. बाद में विरोध के चलते साजिद ने खुद शो छोड़ दिया था.
बता दें कि मिनिषा ने 2005 में शूजित सरकार की फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. मिनिषा की फिल्मों में ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘भूमि’ भी शामिल हैं। 2014 में वे बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 8’ में नजर आई थीं. वे ‘छूना है आसमान’, ‘तेनाली रामा’ सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. मिनिषा लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं.