Masti 4 Trailer Out Now: साल 2004 में पहली बार मस्ती फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भर-भरकर एडल्ट जोक्स सुनने और देखने को मिले थे. मस्ती की इतनी तारीफ हुई थी कि मेकर्स 2013 में ग्रैंड मस्ती नाम की एक और फिल्म लेकर आए. लेकिन, पहली फिल्म की तरह ग्रैंड मस्ती का कुछ खास रंग नहीं जम पाया. कमाल बात यह है कि मेकर्स साल 2016 में मस्ती फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ग्रेट ग्रैंड मस्ती ले आए जिसमें वही घिसी-पिटी गंदी बातें भरी हुई थीं. मस्ती फ्रेंचाइजी के लगभग 2 फिल्में पिटने के बाद अब मिलाप जावेरी मस्ती 4 लेकर आए हैं. जी हां, मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कुछ नया नहीं देखने को मिल रहा है बल्कि, वही तीन पुराने दोस्त अपनी यौन संतुष्टि की चाह में भटकते नजर आ रहे हैं.
गंदी-गंदी बातों से भरा है मस्ती 4 का ट्रेलर
मस्ती 4 के ट्रेलर की शुरुआत रितेश देशमुख, आफताब शिवदासनी और विवेक ओबेरॉय के साथ होती है. तीनों दोस्त एक शादी में फंसे नजर आते हैं और उससे निकलने की कोशिश करते हैं. लेकिन, इसके बाद डबल मीनिंग्स के जोक्स की शुरुआत हो जाती है. ट्रेलर में रितेश, विवेक और आफताब के साथ अरशद वारसी का कैमियो देखने को मिल रहा है तो तीनों दोस्तों की नैय्या पार लगाने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की परमिशन देते हैं.
तुषार कपूर का लुक देखकर छूट जाएगी हंसी
मस्ती 4 के ट्रेलर में तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं, जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं. तुषार का किरदार भले विलेन का है, लेकिन उनके कारनामे किसी जोकर से कम नहीं हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाएगी.
ये भी पढ़ें: King की स्टोरी ‘लीक’! Shah Rukh Khan की इस एक्टर संग होगी जंग, Abhishek Bachchan बने विलेन
मस्ती 4 के ट्रेलर का एक सीन है कॉपी
मस्ती 4 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि यह धमाल, गोलमार और मस्ती से भरा है. इतना ही नहीं, मेकर्स ने फिल्म को प्यार, हंसी और मस्ती से भरा एक सफर भी बताया है जो तीन दोस्तों की शरारत, कंफ्यूजन और देसी कॉमेडी दिखाता है. अब फिल्म कैसी होगी यह कहना तो मुश्किल है लेकिन, ट्रेलर तो कुछ नया लेकर नहीं आया है.
बता दें, मस्ती 4 नवंबर 2025 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. मस्ती 4 में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासनी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एल्नाज नोरौजी, निशांत सिंह मलकानी और नरगिस फाखरी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: क्या Virat Kohli हैं ‘बेवफा’? Anushka Sharma के रिएक्शन ने दिया फैंस को झटका