50 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म दबंग में चर्चित डांस नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ में भी परफॉर्म किया था जो आज भी लोगों के बीच चर्चित है. इसके अलावा छैयां छैयां, इश्क समंदर जैसे गानों पर भी मलाइका ने जबरदस्त डांस करके वाहवाही लूटी है. हाल ही में फिल्म थम्मा में उनके आइटम नंबर की काफी तारीफ हुई है.
हाल ही में मलाइका ने आइटम्स सॉंग्स को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा है कि समय के साथ आइटम सॉंग्स को लेकर लोगों का परसेप्शन भी बदल रहा है. पहले आइटम सॉंग्स सिर्फ पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

पहले पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे आइटम सॉंग
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में कहा है कि अब आइटम सॉंग्स को देखने का नजरिया बदल गया है. पहले इन्हें पुरुषों को ध्यान में रखकर बनाया जाता था लेकिन अब ये ग्लैमर और महिलाओं की आइडेंटीटी से जुड़े हुए हैं. मलाइका मानती हैं कि अब फिल्ममेकर पहले से अधिक गंभीर हैं और आइटम सॉंग्स को फिल्म की कहानी और करैक्टर के कांटेक्स्ट से जोड़कर दिखाते हैं.

आइटम सॉंग्स को देखने का मेरा नजरिया अलग
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आइटम सॉंग्स को ऐसे ही देखा गया कि ये मेल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं लेकिन मेरा इसे देखने का नजरिया अलग है. मेरी नजर में डांस कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन का खेल है. जब मैं परफॉर्म करती हूं तब मेरा पूरा फोकस उस मोमेंट को एन्जॉय करने और अपनी पूरी एनर्जी को उसमें लगाने पर रहता है. खासकर तब तक जब तक मैं उसे कम्फर्टेबली और बेहतर ढंग से कर सकूं.