Mahima Chaudhry Second Marriage Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. फिल्मों में कम नजर आ रहीं महिमा की एक 18 साल की बेटी है और उन्होंने पहली शादी बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में की थी. हालांकि, शादी के कुछ सालों के बाद ही महिमा और बॉबी के रिश्ते में खटास आ गई थी. जिसके बाद महिमा ने साल 2013 में पति से अलग रहना शुरू कर दिया था. लेकिन, दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. वहीं, अब महिमा चौधरी की हाथों में चूड़ा और लाल जोड़ा पहने तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. महिमा चौधरी का दुल्हन वाला अवतार देख लोग शॉक तो हैं ही, मगर सबसे ज्यादा उनके ‘दूल्हे’ पर लोगों की नजरें अटक गई हैं. महिमा चौधरी का ‘दूल्हा’ और कोई नहीं, बल्कि 62 साल के बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) हैं.
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने रचाई शादी?
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry Video) और संजय मिश्रा को शादी के जोड़े में देखकर फैंस को झटका लग गया है. अगर आप भी महिमा और संजय की दूल्हा-दुल्हन बने फोटो-वीडियो देख हैरान हैं तो रुक जाइए, क्योंकि यह सच नहीं बल्कि पीआर गेम है. जी हां, महिमा चौधरी ने दूसरी शादी नहीं की है, बल्कि वह संजय मिश्रा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, जिसका नाम कोई भी नहीं जानता है.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry Marriage) और संजय मिश्रा की फिल्म दुर्लभ प्रसाद आ रही है. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए महिमा और संजय ने दूल्हा-दुल्हन बनकर मीडिया के सामने आने का प्लान बनाया, जिससे वह सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा जाएं और सभी उनकी फिल्म के बारे में जान लें.
ये भी पढ़ें: डिंपल से निकल पड़ी…Shah Rukh Khan का नहीं मानता कोई टैलेंट, इस बात की है ‘किंग’ को खीज
फिल्म के प्रमोशन के लिए शादी का ‘नाटक’?
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Movies) का दूल्हा-दुल्हन बने कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय और महिमा हाथ थामे एक बिल्डिंग से निकलते हैं. जहां पैपराजी उन्हें बधाई देते हैं, जिसके बाद संजय मिश्रा भी सभी को बधाई देते हैं. इतना ही नहीं, महिमा चौधरी आगे से कहती हैं कि आप लोग मिठाई खाकर जाना, आप लोग शादी में नहीं आ पाए लेकिन मिठाई खाकर जाना.
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा (Mahima and Sanjay Movie) का फिल्म प्रमोशन करने का तरीका देख कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने तो कमेंट बॉक्स में लिख दिया, मेरे दिल को धक्का लगा यह न्यूज देखकर, कमेंट्स पढ़कर सुकून मिला यह प्रमोशन है मूवी का.
ये भी पढ़ें: आज ‘राम’ कल ‘रावण’, ‘रामायण ‘में Ranbir Kapoor के भगवान राम बनने पर सद्गुरु ने कही ऐसी बात