Madhuri Dixit Canada Tour Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित भले ही स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं तो अपनी खूबसूरती और अदाओं से फैंस के दिलों पर जादू कर जाती हैं. लेकिन, हाल ही में एक्ट्रेस को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के कनाडा टूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. लेकिन, उनका शो अटेंड करने वाले लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 घंटे लेट स्टेज पर आईं. जिसकी वजह से शो भी देरी से शुरू हुआ और लोगों का पारा चढ़ गया.
माधुरी दीक्षित के लेट पहुंचने पर भड़के लोग
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit News) के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर टेक्स्ट लिखा है- ‘मैं एक सलाह देना चाहता हूं, माधुरी दीक्षित के टूर का अटेंड मत कीजिए…अपना पैसे बचाइए.’. इस वीडियो के बाद कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की झड़ी लग गई है, जिसमें गुस्साए लोगों ने एक्ट्रेस के शो को लेकर तरह-तरह की बातें कही हैं. कई लोगों ने दावा किया है कि टिकट पर शो का टाइम 7.30 बजे का था, लेकिन माधुरी दीक्षित 10 बजे स्टेज पर आईं. तो वहीं कुछ लोगों ने शो को अनऑर्गनाइज्ड, समय की बर्बादी और सबसे खराब शो बता डाला.
एक यूजर ने माधुरी दीक्षित के शो के लिए वायरल वीडियो के कमेंट्स में लिखा, मुझे नहीं पता यह ऑर्गनाइजर्स की गलती थी या माधुरी की, लेकिन इतना लेट शुरू होना ऑडियंस का समय बर्बाद करना है. वहीं कुछ गुस्साए लोगों ने कानूनी एक्शन लेने की सलाह भी दी है, एक ने यह लिख डाला-सब लोग कंज्यूमर प्रोटेक्शन ओंटारियो को रिपोर्ट करें. यह मिसरिप्रेजेंटेशन में आता है, जो बिजनेस के लिए इललीगल है.
ये भी पढ़ें: 59 साल के Salman Khan ने दिखाई मस्कुलर बॉडी, सिक्स पैक एब्स देख फैंस के मुंह से निकला OMG
माधुरी के सपोर्ट में उतरे फैंस
जहां एक तरफ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Instagram) और उनके शो पर लोग गुस्सा उतार रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस धक-धक गर्ल का सपोर्ट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट्स में लिखा, वह हमेशा की तरह ग्रेसफुल परफॉर्म कर रही थीं. यह प्रोडक्शन या मैनेजमेंट के कोऑर्डिनेशन का इश्यू लगता है. वहीं, एक ने लिखा- माधुरी दीक्षित कमाल की हैं और रियल फैंस को उनके हर गिलप्स की वैल्यू पता ऑर्गनाइजेशन सही नहीं है तो उसमें माधुरी की गलती नहीं है. उनके साथ होना ही स्पेशल है. बता दें, माधुरी दीक्षित की तरफ से इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: वो मुझे पैसे तक नहीं देते-पत्नी सुनीता ने गोविंदा की खोली ऐसी पोल, जानकर लगेगा झटका!