Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > गोविंदा की पत्नी ने Krushna Abhishek को किया माफ, बोलीं-‘झगड़े करने की उम्र नहीं, बुड्ढी हो रही’

गोविंदा की पत्नी ने Krushna Abhishek को किया माफ, बोलीं-‘झगड़े करने की उम्र नहीं, बुड्ढी हो रही’

हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के अलावा कृष्णा अभिषेक के साथ चल रही अनबन के बारे में बात की.

By: Kavita Rajput | Published: November 1, 2025 4:55:25 PM IST



बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. आए दिन गोविंदा के साथ अपने रिश्ते और पर्सनल मैटर्स की वजह से सुनीता सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के अलावा कृष्णा अभिषेक के साथ चल रही अनबन के बारे में भी बात की. 

अब लड़ाई-झगड़े की उम्र नहीं: सुनीता
पारस ने जब सुनीता से कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह से झगड़े के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, बहुत हो गया.मेरा अब किसी बच्चे से कुछ खराब नहीं है. ये दोनों (आरती-कृष्णा)मेरे बच्चे हैं, मुझे बेहद प्यारे हैं. अब उम्र नहीं लड़ाई-झगड़े की तो बहुत हो गया. मैं इन्हें बेहद प्यार करती हूं. 

गोविंदा की पत्नी ने Krushna Abhishek को किया माफ, बोलीं-‘झगड़े करने की उम्र नहीं, बुड्ढी हो रही’

सुनीता ने आगे कहा, कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है. आरती को मैंने नहीं पाला था, हां लेकिन जब आरती पैदा हुई तो मैंने मेरी सास को बोला कि मैं इसको पालूं तो उन्होंने बोला कि तुम्हारे तो और भी बच्चे होंगे तो उन्होंने आरती को गीता भाभी को दे दिया था.अब मैं चाहती हूं कि सब बच्चे हंसते-खेलते रहें, खुश रहें. मेरा आशीर्वाद है इन सबको. 

सुनीता ने कहा, नानी बनना चाहती हूं
सुनीता ने आगे इंटरव्यू में नानी बनने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि आरती मां बनें और उनके बच्चे उन्हें नानी कहकर बुलाएं. सुनीता ने कहा, मैं चाहती हूं कि आरती जल्दी से जल्दी मां बन जाये. उसके बच्चों के साथ मैं खेलूं. मैं बेहद खुश हूं कि उसकी शादी हो गई. वो घर आती है यश को राखी बांधने के लिए. वो बहुत अच्छी है. सबके लिए एक फोन पर आकर खड़ी हो जाती है. उसे पति भी बहुत अच्छा मिला है, उसके पति से दो-तीन बार मिली हूं, बहुत अच्छा स्वभाव है, लव यू आरती और कृष्णा. मैं तुम्हारी मां जैसी हूं. जो होना था, हो गया है बेटा. मैं भी बुड्ढी हो रही हूं. तुम लोगों की भी उम्र हो रही है. 

Advertisement