शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) एक ऐसा नाम जिसने अपनी फिल्मों से 2000 के दशक में पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. शाइनी ने बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फ़िल्में दीं जिनमें सबसे चर्चित थीं- गैंगस्टर, वो लम्हे, लाइफ इन अ मेट्रो, खोया-खोया चांद. ऐसा लगने लगा था कि फिल्म इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार मिल चुका है. हालांकि, ठीक इसी दौरान एक्टर पर अपनी ही नौकरानी से बलात्कार का आरोप लगा, केस चला और 7 सालों की सजा हुई. इस एक घटनाक्रम से शाइनी का पूरा करियर तबाह हो गया था. हालांकि, आज हम आपको बताएंगे कि अब शाइनी आहूजा कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

रेप की घटना के बाद पूरी इंडस्ट्री ने किया किनारा
शाइनी आहूजा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स आश्वस्त हो चुके थे. सबको लग गया था कि शाइनी लंबी रेस के घोड़े हैं और उनपर दांव लगाया जा सकता है लेकिन रेप मामले में फंसने के बाद शाइनी के हाथ से कई बड़ी फ़िल्में चली गईं यहां तक कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने ही उनसे दूरी बना ली थी.
फिलीपिंस में कपड़े बेच रहे हैं शाइनी आहूजा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाइनी ने देश छोड़ दिया है और अब वे फिलीपिंस शिफ्ट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है – हाल ही में जानकारी मिली है कि शाइनी इसी साल जुलाई में 50 साल के हो चुके हैं और अब वे फिलीपिंस में गारमेंट का बिज़नेस कर रहे हैं. इस तस्वीर में शाइनी बेहद फिट नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि शाइनी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता फ़ौज में कर्नल थे और मां हाउसवाइफ. शाइनी शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है.