Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Kiara Advani को गूगल करना पड़ा क्या होता है वाइब्रेटर, ऐसे शूट किया था ‘लस्ट स्टोरीज’ का बोल्ड सीन

Kiara Advani को गूगल करना पड़ा क्या होता है वाइब्रेटर, ऐसे शूट किया था ‘लस्ट स्टोरीज’ का बोल्ड सीन

एक इंटरव्यू में कियारा ने इस सीन पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म से उन्हें नहीं पता था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

By: Kavita Rajput | Published: October 30, 2025 9:29:06 AM IST



कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है. शुरुआत में उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज'(Lust Stories) ने उनके लिए सफलता की नई राहें खोल दीं. इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं जिसमें से एक कहानी कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की थी. ये एक ऐसे कपल की कहानी थी जिसमें शादी के बाद लड़की अपने हस्बैंड से सेक्स लाइफ में संतुष्ट नहीं होती. फिल्म के एक सीन में कियारा को सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था. इस बोल्ड सीन को देखकर सबकी आंखें बाहर आ गई थीं. किसी ने नहीं सोचा था कि कियारा इतना बोल्ड किरदार निभाने के लिए राजी होंगी. 

कियारा बोलीं, नहीं जानती थी कि वाइब्रेटर
एक इंटरव्यू में कियारा ने इस सीन पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म से उन्हें नहीं पता था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. कियारा ने कहा था, मुझे उस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे गूगल करना पड़ा था, गनीमत है कि अग्ली ट्रुथ और दो-तीन फिल्मों में उस तरह के सीन्स थे जिससे मुझे ये आईडिया मिल गया था कि फिल्म में वो सीन कैसा दिखेगा.मैंने तय कर लिया था कि मुझे ये सीन करना ही है बस बहुत हुआ. 

Kiara Advani को गूगल करना पड़ा क्या होता है वाइब्रेटर, ऐसे शूट किया था ‘लस्ट स्टोरीज’ का बोल्ड सीन

कियारा ने बताया कि कैसे शूट किया सीन
कियारा ने आगे कहा था, हमने ज्यादा टेक नहीं लिए थे, क्योंकि ऐसे सीन में मेरे हिसाब से कई टेक की जरूरत नहीं थी वरना ये एग्जास्ट कर देता. मुझे बस फेक योगा और सांस लेने जैसी एक्टिंग करनी थी. मैंने बस वैसे ही किया और सीन शूट हो गया. कियारा ने ये भी कहा था कि इस सीन के बाद उन्हें अच्छे और बुरे दोनों तरह के रिएक्शन देखने को मिलेंगे क्योंकि ये ऐसी चीज थी जो कि हमारी फिल्मों में ज्यादा देखने को नहीं मिली थी तो लोगों को इसे स्वीकारने में समय लगेगा. जिस तरह से किसिंग सीन्स पर पहले काफी हल्ला मचता था लेकिन अब ये नॉर्मल हैं और लोगों को पता है कि फिल्म में किसिंग सीन्स होंगे.  

Advertisement