कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है, उनका नाम जब भी आता है तो लोगों को हमेशा लगता है कि वह सुपरहिट फिल्में ही देती होंगे लेकिन आपको यह बात नहीं पता है कि आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की कैटरीना कैफ की पहली फिल्म जबरदस्त फ्लॉप रही थी. साल 2023 में उन्होंने बूम फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ। गुलशन ग्रोवर जैसे सुपरस्टार्स नजर आएं. इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी वह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरीके से फ़ैल हो गयी.
बूम फिल्म में थे काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन
बूम फिल्म अपने समय में सबसे आगे थी इस फिल्म में कैटरीना कैफ को कई सारे बोल्ड और इंटिमेट सींस करने पड़े थे, सबसे ज्यादा फेमस उनका किसिंग सीन हुआ था जो गुलशन ग्रोवर और कैटरीना के बीच में हुआ था. इस सीन ने काफी ज्यादा हलचल मचा दी थी इसके अलावा फिल्म में मॉडलों को दिखाने का तरीका भी काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी का कारण बना था. अमिताभ बच्चन का किरदार भी उम्र के हिसाब से थोड़ा अजीब लगा क्योंकि उन्होंने उस उनकी उम्र करीब 60 साल थी. फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट दर्शकों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई.
अब बॉलीवुड की सुपरस्टार है कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने अपनी इस असफलता को अपने करियर पर हावी नहीं होने दिया, उन्होंने धीरे-धीरे काफी ज्यादा मेहनत की और डेडीकेशन के साथ काम किया जिसके कारण उन्होंने अपने आप को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर लिया . उन्होंने सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ शाहरुख खान के साथ ‘जब तक है जान’ आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ जैसी फ़िल्में दी. आज कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक है जो लगातार हिट फिल्में दे रही है. शुरुआती दिनों में उन्होंने फ्लॉप फिल्में भी दी लेकिन उन्होंने हर ना मन कर अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर आज बॉलीवुड में यह नाम कमाया है.