Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > जब बंद कमरे में कटरीना कर रही थीं इस एक्टर के साथ लिप लॉक, आ धमके अमिताभ बच्चन और फिर…!

जब बंद कमरे में कटरीना कर रही थीं इस एक्टर के साथ लिप लॉक, आ धमके अमिताभ बच्चन और फिर…!

अपने करियर के शुरुआती दौर में कटरीना कैफ काफी बोल्ड सीन्स देने की वजह से सुर्ख़ियों में थीं जिसका उन्हें बाद में काफी पछतावा भी हुआ.

By: Team InKhabar | Published: October 29, 2025 8:38:41 AM IST



कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन उन्होंने यहां तक पहुँचने के लिए लंबा सफर तय किया है. करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कटरीना ने फिल्म बूम से डेब्यू किया था जो कि 2003 में रिलीज हुई थी. कटरीना की पहली ही फिल्म काफी विवादों में आ गई थी. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे जिसका बाद में उन्हें पछतावा रहा. खुद कटरीना इस फिल्म को अपनी याद से मिटाना चाहती हैं और कहती हैं कि ये उनकी सबसे बुरी फिल्म थी. 

जब बंद कमरे में कटरीना कर रही थीं इस एक्टर के साथ लिप लॉक, आ धमके अमिताभ बच्चन और फिर…!

क्यों हुआ था विवाद?
कटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच किसिंग सीन्स से लेकर बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इनकी शूटिंग से पहले कटरीना और गुलशन ग्रोवर ने बंद कमरे में दो घंटे तक लिप लॉक की प्रैक्टिस की थी. तभी अमिताभ बच्चन वहां आ गए थे और दोनों को ऐसा करते हुए देख लिया था. गुलशन और कटरीना दोनों के लिए ही ये स्थिति काफी अजीब हो गई थी. कटरीना ने तो बूम से ही पल्ला झाड़ लिया था और इसपर बात ही नहीं करना चाहती थीं लेकिन बाद में गुलशन ने इस पूरे वाकये पर अपना रिएक्शन दिया था. 

जब बंद कमरे में कटरीना कर रही थीं इस एक्टर के साथ लिप लॉक, आ धमके अमिताभ बच्चन और फिर…!

गुलशन ग्रोवर ने कहा-इतना भी बुरा नहीं था…
उन्होंने कहा था, इस पर रियेक्ट करने जैसा क्या है? बूम इंटरनेट पर हर जगह मौजूद है. मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगा कि मैंने वैसे सीन्स शूट किए थे लेकिन मैं बिलकुल भी कंफर्टेबल नहीं था. गुलशन ने कहा था कि कटरीना के साथ उनके किसिंग सीन को बेवजह तूल दिया गया था. उन्होंने ये बात मानी थी कि उन्होंने डायलॉग और सीन की रिहर्सल की थी लेकिन ये सब कुछ उतना बुरा नहीं था जितना कि मीडिया ने गॉसिप कॉलम में लिखा था. 

जब इंटरव्यू में गुलशन से कहा गया कि कटरीना इस बारे में बात ही नहीं करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा था, मैं बहुत अनुभवी एक्टर हूं और इंडस्ट्री में कई सालों से हूं. मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मेरा मानना है कि जो काम कर दिया एक कलाकार ने कोई तस्वीर खिंच गई या वीडियो बन गया तो इतिहास का हिस्सा हो गया, उसे दबाने से या न बात करने का कोई फायदा नहीं है. सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दुनिया में कुछ छुपता नहीं है.

Advertisement