बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. करिश्मा और संजय के दो बच्चों समायरा और कियान ने सौतेली मां प्रिया पर संपत्ति के झूठे कागजात बनवाकर 30000 करोड़ की संपत्ति अपने नाम करवाने का आरोप लगाकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. करिश्मा के बच्चों ने प्रिया पर संजय की वसीयत से छेड़छाड़ के आरोप लगाकर संपत्ति में अपना हिस्सा दिए जाने की मांग की थी. संपत्ति पर विवाद को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है और आए दिन इसमें नए-नए पेंच सामने आ रहे हैं.
हाल ही में करिश्मा के बच्चों ने कोर्ट में नई याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता तब तक सौतेली मां प्रिया को पिता संजय की संपत्ति को किसी को ट्रांसफर करने या उसमें बदलाव करने का हक नहीं दिया जाए. इस मामले पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी और तब और जानकारी सामने आएगी.
संजय की बहन ने प्रिया को कहा-फ्रॉड
इधर संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में संजय की तीसरी पत्नी प्रिया की नीयत पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले को चोरी और मेजर फ्रॉड करार दिया है. उन्होंने करिश्मा और संजय के बच्चों को ही संपत्ति का असली हक़दार बताया है और कहा है कि प्रिया और संजय की बेटी सफीरा सौतेली बेटी हैं. उनके पिता विक्रम चटवाल हैं. बता दें कि जिस वसीयत पर सवाल उठ रहे हैं, उसमें करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान की जगह सफीरा को संजय के वारिस के तौर पर दिखाया गया है.
2016 में टूटी थी करिश्मा-संजय की शादी
बता दें कि संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. करिश्मा कपूर उनकी दूसरी पत्नी थीं. संजय से शादी के बाद करिश्मा दो बच्चों की मां बनीं जिनके नाम समायरा और कियान हैं. 2016 में करिश्मा का संजय से तलाक हो गया. इसके बाद करिश्मा सिंगल मदर के तौर पर बच्चों की परवरिश कर रही हैं जबकि संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली थी जिसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ.इसी साल 12 जून को 53 साल की उम्र में संजय की कार्डियक अरेस्ट से हो गई थी. इसके बाद करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया पर संजय की वसीयत में छेड़छाड़ और हेराफेरी करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ केस कर दिया था.

