Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > 47 साल की उम्र में भी अनमैरिड है काजोल की बहन, दो एक्टर्स को डेट कर चुकी लेकिन…

47 साल की उम्र में भी अनमैरिड है काजोल की बहन, दो एक्टर्स को डेट कर चुकी लेकिन…

तनीषा को रियलटी शो बिग बॉस के सांतवें सीजन में देखा गया था जहां अरमान कोहली से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं.

By: Kavita Rajput | Published: October 6, 2025 5:15:39 PM IST



Tanishaa Mukerji Unmarried: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने हाल ही में हुई दुर्गा पूजा में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें सर्बोजनिन दुर्गा पंडाल में कई बार स्पॉट किया जहां वो अपनी बहन काजोल (काजोल) के साथ नजर आईं.हाल ही में तनीषा ने काजोल की तारीफ करते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया है. तनीषा की बात करें तो वो 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. इस एज में भी तनीषा सिंगल क्यों हैं? इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की थी. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में तनीषा ने बताया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और उनके इस फैसले पर परिवार ने कैसे रियेक्ट किया. 

47 साल की उम्र में भी अनमैरिड है काजोल की बहन, दो एक्टर्स को डेट कर चुकी लेकिन…

तनीषा ने कहा कि उनका परिवार इतना अच्छा है कि उन्होंने कभी उन्हें किसी चीज के लिए फ़ोर्स नहीं किया, वो अगर आज इतनी खुश हैं तो उसके पीछे उनके परिवार का ही हाथ है. मेरी मां और नानी हमेशा मुझसे कहा करती थीं कि लाइफ छोटी है, इसका खुलकर मज़ा लो. 

तनीषा ने फ्रीज कराए थे एग्स
तनीषा ने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे ताकि अगर उन्हें आगे कभी मां बनना हो तो उन्हें कोई दिक्कत न हो. तनीषा ने कहा, जब मैं एग्स फ्रीज करवाने के लिए डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया. उन्होंने कहा कि इससे शरीर में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने वो कदम उठाया. तनीषा ने कहा कि शादी हो या प्रेग्नेंसी, ये सबकी पर्सनल चॉइस का मामला होता है. कई लोग शादी नहीं करना चाहते तो कई लोगों को बच्चा पैदा नहीं करना होता है, इसमें कुछ गलत नहीं है. तनीषा ने कहा था कि उन्हें लाइफ में अब तक वैसा पार्टनर नहीं मिला है जिसके साथ वो घर बसा सकें. इसी वजह से उन्होंने अब तक अपना घर नहीं बसाया है. 

47 साल की उम्र में भी अनमैरिड है काजोल की बहन, दो एक्टर्स को डेट कर चुकी लेकिन…

उदय चोपड़ा, अरमान कोहली को कर चुकीं डेट
बता दें कि तनीषा का नाम सबसे पहले उदय चोपड़ा से जुड़ा था. दोनों ने फिल्म नील एंड निक्की में साथ काम किया था. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. तनीषा को रियलटी शो बिग बॉस के सांतवें सीजन में भी देखा गया था जहां अरमान कोहली से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों शो खत्म होने के कुछ समय बाद तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. 

Advertisement