Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > लुक्स को लेकर ट्रोल हुई बेटी Nysa Devgan, काजोल ने गुस्से में कह दी ऐसी बात

लुक्स को लेकर ट्रोल हुई बेटी Nysa Devgan, काजोल ने गुस्से में कह दी ऐसी बात

काजोल ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि कैसे पपराजी हर कीमत पर बच्चों की तस्वीर पाने के लिए लगे रहते थे, ऑनलाइन भद्दे-भद्दे कमेंट्स लिखे जाते थे.

By: Kavita Rajput | Published: October 25, 2025 6:56:21 PM IST



एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपने टीवी शो टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की ट्रोलिंग के ऊपर खुलकर बात की है. काजोल ने बेटी की ऑनलाइन ट्रोलिंग और इससे जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं. काजोल ने कहा है कि यह बहुत नॉनसेंस बातें थीं और इससे हुए इमोशनल नुकसान को उन्होंने खुद झेला है. शो के दौरान काजोल ने ये भी साझा किया कि ऐसी ट्रोलिंग का बेटी न्यासा पर क्या असर पड़ा था. 

लुक्स को लेकर ट्रोल हुई बेटी Nysa Devgan, काजोल ने गुस्से में कह दी ऐसी बात

बच्ची थी लेकिन फिर भी ऐसे कमेंट्स किए गए 
काजोल ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि कैसे पपराजी हर कीमत पर बच्चों की तस्वीर पाने के लिए लगे रहते थे, ऑनलाइन भद्दे-भद्दे कमेंट्स लिखे जाते थे, ये सब तब जब वो बच्ची थी. काजोल आगे कहती हैं, ‘उसके बचपन के कई सारे फोटो हैं जिनपर लोग कुछ भी अनाप शनाप लिखते हैं, लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं, कई बार उनका हेयरकट अच्छा नहीं होता, वो रेगुलर कपड़ों में इधर उधर खेलते कूदते हैं, ना कि हर वक्त एयरपोर्ट के जैसे डिज़ाइनर लुक में रहते हैं, मुझे याद है न्यासा इन कमेंट्स को लेकर बेहद दुखी हुई थी, मेरे दोनों बच्चों को बहुत बुरा लगा था’. काजोल के अनुसार, ऐसी ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म का बच्चों के दिमाग पर गहरा और लंबे समय के लिए असर पड़ता है.    

लुक्स को लेकर ट्रोल हुई बेटी Nysa Devgan, काजोल ने गुस्से में कह दी ऐसी बात

जाह्नवी कपूर ने कहा मां भी मुझे लेकर बेहद प्रोटेक्टिव थीं 
शो में जाह्नवी कपूर भी मौजूद थीं और उन्होंने भी खुद से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनकी मां श्रीदेवी उन्हें लेकर बेहद प्रोटेक्टिव थीं. जाह्नवी की मानें तो उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वे ग्लैमर की दुनिया में आएं और एक्ट्रेस बनें. जाह्नवी बताती हैं कि उनकी मां तो यहां तक कहती थीं, कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी कि मेरे शरीर पर बाल दिखाई देते हैं, चेहरे पर मूंछ और दो चोटियां दिखती हैं’.

Advertisement