Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > कपड़े उतारो-जब वीडियो कॉल पर ऑडिशन के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

कपड़े उतारो-जब वीडियो कॉल पर ऑडिशन के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं. उनके साथ ऑडिशन के बहाने...

By: Kavita Rajput | Published: September 20, 2025 11:42:57 AM IST



Jamie Lever Casting Couch: बॉलीवुड में केवल आउटसाइडर्स ही कास्टिंग काउच का शिकार नहीं होते हैं, कई बार स्टारकिड्स को भी ऐसे अनुभवों से दो-चार होना पड़ता है. मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) के साथ भी ऐसी घटना हो चुकी है जब उन्हें काम के बदले अनकंफर्टेबल सिचुएशन से गुजरना पड़ा है. जैमी ने एक इंटरव्यू में अपने साथ ऑडिशन के नाम पर हो चुकी गंदी हरकत के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि लोग ऑडिशन के नाम पर वीडियो कॉल पर न्यूड होने के लिए कहा गया था. 

कपड़े उतारो-जब वीडियो कॉल पर ऑडिशन के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

वीडियो कॉल पर हुआ ऑडिशन 
जैमी ने कहा था, मैं एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिलने की बात से खुश थी. मुझे कहा गया कि वीडियो कॉल पर मेरा ऑडिशन लिया जाएगा. मुझे कोई स्क्रिप्ट नहीं दी गई और कहा गया कि वो मौके पर ही दी जाएगी. तय समय पर मुझे वीडियो कॉल का लिंक मिला और मैंने कॉल ज्वाइन कर ली.कॉल पर खुद को डायरेक्टर बताने वाला व्यक्ति जुड़ा और उसने कहा कि वो ट्रेवल कर रहा है इसलिए वीडियो पर दिख नहीं सकता. उसने मुझसे कहा कि आप हमारी इंटरनेशनल फिल्म के लिए परफेक्ट कास्टिंग हैं क्योंकि आप हमारे फिज़िकल क्राइटेरिया में बिलकुल फिट हैं लेकिन हमें कुछ और भी टेस्ट लेने हैं. फिल्म में किरदार काफी बोल्ड है और इसमें कोई कॉमेडी नहीं होगी.

कपड़े उतारो-जब वीडियो कॉल पर ऑडिशन के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी हरकत, जानें फिर क्या हुआ?

वीडियो कॉल पर न्यूड होने को कहा

जैमी ने आगे बताया, फिर उस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि इमेजिन कीजिये अगर आपको एक पचास साल के व्यक्ति को रिझाना हो और आप दोनों के बीच कई इंटीमेसी सीन्स हैं तो आप कैसे करेंगी?मुझे ये सब थोड़ा अजीब लगने लगा,मैंने उससे कहा कि आप स्क्रिप्ट पर सीमित रहिये तो उसने कहा कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है लेकिन हम आपको कास्ट करना चाहते हैं. आप खुश करने के लिए कुछ भी करना चाहें तो फ्री हैं. मैंने उस आदमी को साफ शब्दों में कहा, अगर सोच रहे हैं कि मैं वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारूंगी तो आप गलत हैं, मैं ऐसा करने में कम्फ़र्टेबल नहीं हूं और मुझे नहीं पता था कि ये सब ऐसा है. मैंने तुरंत वीडियो आप्शन बंद किया कि क्योंकि मुझे लगा कि ये कोई स्कैम हो सकता है. हो सकता है मेरी रिकॉर्डिंग हो रही होती या बाद में मुझे ब्लैकमेल किया जाता. जैमी ने आगे कहा, न जाने कितनी महिलाएं ऐसे झूठे जाल में फंस जाती होंगी, मैं खुशकिस्मत थी जो बच गई.

Advertisement