Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > राक्षसों की भी फीलिंग्स…Lucky Ali के कमेंट पर Javed Akhtar ने छोड़ा अपना तीर! बोले- चुटकी भर नमक…

राक्षसों की भी फीलिंग्स…Lucky Ali के कमेंट पर Javed Akhtar ने छोड़ा अपना तीर! बोले- चुटकी भर नमक…

Lucky Ali and Javed Akhtar: लकी अली के राक्षसों की फीलिंग्स भी हर्ट हो सकती हैं के कमेंट के बाद जावेद अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है. जावेद अख्तर ने कहा कि वह सिंगर का कमेंट चुटकी भर नमक के साथ लेंगे.

By: Prachi Tandon | Published: November 12, 2025 1:48:33 PM IST



Lucky Ali and Javed Akhtar Controversy: दिग्गज राइटर और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर और सिंगर लकी अली के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लकी अली ने जावेद अख्तर को कभी भी ऑरिजिनल नहीं रहने वाला, गंदा और राक्षस बताया था. सिंगर के इस कमेंट पर अब जावेद अख्तर ने ऐसा कुछ कह डाला है जो विवाद की आग में घी वाला काम कर सकता है. जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह लकी अली की राय को चुटकी भर नमक के साथ लेना चाहते हैं…

लकी अली के कमेंट पर जावेद अख्तर का रिएक्शन

जावेद अख्तर ने हाल ही में इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है. जहां राइटर और स्क्रीनराइटर ने कहा, मुझे लकी अली की राय को एक चुटकी भर नमक के साथ लेना चाहिए. मुझे इसे स्वीकार करना चाहिए. हालांकि, मैं इससे सहमत नहीं हूं. लेकिन, वैसे भी मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उसके पास अपनी राय है. इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने लकी अली की व्यंग्यात्मक माफी पर कहा कि उन्हें यह तय करने दीजिए कि उनका क्या मतलब है और वह क्या चाहते हैं. 

कहां से शुरू हुआ लकी अली और जावेद अख्तर का विवाद?

लकी अली और जावेद अख्तर के बीच का विवाद तब शुरू हुआ जब जावेद अख्तर ने एक इवेंट में शोले के एक सीन पर बात की थी. इवेंट में शोले का एक फेमस सीन था, जिसमें धर्मेंद्र भगवान की मूर्ति के पीछे छिपकर बात करते हैं और हेमा मालिनी को लगता है कि शिव जी बात कर रहे हैं. इसी सीन पर जावेद अख्तर ने कहा था, आज वह ऐसा सीन नहीं लिखेंगे. इस इवेंट का एक क्लिप लकी अली ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा था, जावेद अख्तर की तरह न बनें, कभी भी ऑरिजिनल नहीं और बहुत गंदे हैं. लकी अली का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ जिसपर लोगों ने जमकर रिएक्शन्स दिए. हालांकि, इसके बाद लकी अली ने माफी मांगने का पोस्ट भी कर डाला.

ये भी पढ़ें: मेरी बात बढ़ा-चढ़ाकर…फरहान अख्तर और नसीरुद्दीन शाह के बीच खिंची शब्दों की ‘तलवार’! आखिर क्या है माजरा?

लकी अली ने जावेद अख्तर को बताया राक्षस?

लकी अली ने एक्स पर पोस्ट कर माफी भी मांगी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, मेरा मतलब यह था कि अहंकार गंदा है. मेरी तरफ से समझाने में गलती हुई. राक्षसों की फीलिंग भी हो सकती है और अगर किसी के राक्षसीपन को चोट पहुंचाई है तो माफी मांगता हूं. लकी अली का यह पोस्ट भी जमकर वायरल हुआ था जिसपर अब जावेद अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है.  

ये भी पढ़ें: Dharmendra को हर महीने सरकार से मिलती है पेंशन! किस वजह से ‘ही-मैन’ को मिल रही खास सुविधा?

Advertisement