Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज, धन पिशाचिनी के रोल में डरा रहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा, नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज, धन पिशाचिनी के रोल में डरा रहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा, नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

फिल्म में सोनाक्षी ने एक ऐसी पिशाचिनी का रोल निभाया है जो बरसों से धन कलश की रक्षा कर रहीं थीं जो अब जाग गईं हैं.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 5, 2025 6:12:10 PM IST



एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सोनाक्षी पिशाचिनी के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, ट्रेलर में भी उनका इंटेंस रोल नजर आ रहा है. फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले जारी हुए इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. आपको बता दें कि फिल्म ‘जटाधारा’ को जी स्टूडियो लेकर आ रहा है और इसकी कहानी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है. 

धन कलश की रक्षा करती दिखीं सोनाक्षी 
फिल्म में सोनाक्षी ने एक ऐसी पिशाचिनी का रोल निभाया है जो बरसों से धन कलश की रक्षा कर रहीं थीं जो अब जाग गईं हैं. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकंड का है जिसमें सुधीर बाबू एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जो भूत-प्रेत और अंधविश्वास में बिलकुल भी यकीन नहीं करता. हालांकि, कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है इसमें कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते जाते हैं. सुधीर को फिल्म में इन्हीं पिशाचों से लड़ते हुए दिखाया गया है. 

एक लालच और जाग गई पिशाचिनी
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सुधीर बाबू अंधविश्वास में बिलकुल भी यकीन नहीं करते. हालांकि, एक आदमी अपने लालच के खातिर सोई हुई परा शक्ति धन पिशाचिनी को जगा देता है जिसका रोल सोनाक्षी ने निभाया है. पिशाचिनी के जागने के बाद क्या कुछ होता है और सुधीर बाबू कैसे इसे काबू में लाते हैं यही स्टोरी का मुख्य प्लाट है.

Advertisement