Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > भारत-पाकिस्तान की ‘जंग’ बनी अमिताभ बच्चन के नाती के करियर का सहारा! Ikkis में अगस्त्य नंदा का जोश ही है ‘सबकुछ’

भारत-पाकिस्तान की ‘जंग’ बनी अमिताभ बच्चन के नाती के करियर का सहारा! Ikkis में अगस्त्य नंदा का जोश ही है ‘सबकुछ’

Agastya Nanda Movie Trailer: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. इक्कीस फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: October 29, 2025 6:33:17 PM IST



Agastya Nanda Ikkis Trailer: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे और बहू के बाद अब नाती भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं. जी हां, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अब बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं और उनकी पहली फिल्म है इक्कीस. अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की पहली बतौर हीरो फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र अरुण खेत्रपाल पर बेस्ड है, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान दे दी थी.

इक्कीस फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत के साथ कई नामी सितारे नजर आने वाले हैं. अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म का प्रोडक्शन मैडॉक ने किया है. यह प्रोडक्शन हाउस स्त्री, मुंज्या और थामा जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुका है. 

अगस्त्य नंदा की फिल्म में दिखी भारत-पाकिस्तान की जंग

अगस्त्य नंदा की बतौर हीरो पहली फिल्म इक्कीस की कहानी सेंकड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की है. अगस्त्य ने सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र विजेता अरुण का किरदार निभाया है. इक्कीस फिल्म का ट्रेलर लगभग 2 मिनट 39 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत एक अफसर अपने रेजिमेंट को शहीदों के बारे में बताते नजर आते हैं. वह कहते हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल तारापुर…हमारी रेजिमेंट को पहला परमवीर चक्र दिलवाया…यहां अरुण खेत्रपाल के किरदार में अगस्त्य नंदा कहते हैं अगला परमवीर चक्र हमारी रेजिमेंट के लिए मैं लेकर आउंगा.

अगस्त्य नंदा का जोश ही है इक्कीस फिल्म की जान! 

इक्कीस के ट्रेलर में अरुण खेत्रपाल की जिंदगी और उसके अलग-अलग पड़ाव देखने को मिल रहे हैं. भारत-पाकिस्तान की जंग का भी सीन देखने को मिलता है, जहां अरुण के टैंक में आग लग जाती है और उन्हें ऑर्डर मिलता है कि वह अपना टैंक छोड़ दें. लेकिन, अरुण खेत्रपाल अपना टैंक नहीं छोड़ते हैं और कहते हैं, ‘मैं अपना टैंक नहीं छोड़ूंगा, मेरी गन अभी भी काम कर रही है.’

ये भी पढ़ें: फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!

द आर्चीज के अगस्त्य का एक्टिंग डेब्यू

बता दें, अगस्त्य नंदा की इक्कीस पहली फिल्म नहीं है. अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन, यह फिल्म कुछ खास सक्सेस नहीं कमा पाई थी. वहीं, अब अगस्त्य नंदा इक्कीस से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, इक्कीस के मेकर्स ने ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है बस यह बताया है कि अगस्त्य नंदा स्टारर दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

ये भी पढ़ें: Spirit से Deepika को निकालने के बाद प्रभास के उतरे ‘कपड़े’! क्या न्यूड सीन से फिल्म बनाएंगे हिट?

Advertisement