Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra’s Death Rumour : पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर सुन तिलमिला उठीं Hema Malini, पोस्ट शेयर कर लिखा – ‘ये माफ करने योग्य नहीं’

Dharmendra’s Death Rumour : पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर सुन तिलमिला उठीं Hema Malini, पोस्ट शेयर कर लिखा – ‘ये माफ करने योग्य नहीं’

Hema Malini Post: धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खूब फटकार लगाई है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 11, 2025 11:17:44 AM IST



Hema Malini slams reports of Dharmendra’s death: धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी (Hema Malini) भड़क उठी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों को फटकार लगाई है. दरअसल, मंगलवार की सुबह निधन धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने हर किसी को शौक में डाल दिया था. जिसके बाद हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर कर उनके जिंदा होने की जानकारी दी है. हेमा मालिनी से पहले बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट शेयर कर पिता की हेल्थ के बार में जानकारी दी थी.  

हेमा मालिनी ने लगाई फटकार 

हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा “जो हो रहा है वो माफी के लायक है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें.”

फैंस ने भी जाहिर किया गुस्सा

हेमा मालिनी के पोस्ट पर लोग कमेंट कर अफवाहों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-“विकिपीडिया
ने भी इसका ज़िक्र किया है. लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं?” एक और यूजर ने लिखा “मीडिया की बेपरवाह अफवाह धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरों के उन्माद से आक्रोश – ऐसे युग में जहां एक ट्वीट सच्चाई को ढक सकता है और एक ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट परिवारों को तोड़ सकता है, दिग्गज बॉलीवुड के इर्द-गिर्द तूफान धर्मेंद्र के स्वास्थ्य स्टार के स्वास्थ्य मीडिया की दोधारी तलवार की याद दिलाता है…” एक यूजर ने लिखा -“भारत में, वास्तविकता अभी भी निगरानी में है, अफवाहें अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं…”

Advertisement