Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ये है Govinda और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों की सच्चाई, शख्स ने खोल दी सारी पोल

ये है Govinda और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों की सच्चाई, शख्स ने खोल दी सारी पोल

कहा जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता आहुजा 37 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद तलाक लेने जा रहे हैं हालाँकि बाद में दोनों ने इस बात का खंडन कर दिया.

By: Kavita Rajput | Published: October 29, 2025 12:54:47 PM IST



बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda)  पिछले दिनों पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja) के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. दोनों ने सुर्खियां तब बटोरी थीं जब इनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों 37 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद तलाक लेने जा रहे हैं हालाँकि बाद में दोनों ने इस बात का खंडन कर दिया और कहा कि वो 15 साल से अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं ले रहे हैं. 

ये है Govinda और पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों की सच्चाई, शख्स ने खोल दी सारी पोल

पब्लिसिटी स्टंट है तलाक की खबरें
गोविंदा की तलाक की खबरों पर अब सीनियर ऑथर और फिल्म हिस्टोरियन हनीफ जावेरी ने अपना रिएक्शन दिया है. हनीफ सालों से गोविंदा के करियर को करीब से फॉलो करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरें केवल एक पब्लिसिटी स्टंट थीं और कुछ नहीं. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गोविंदा लाइमलाइट में आ सकें. 

हनीफ ने कहा, मैं दोनों को बहुत पहले से जानता हूं और उनके बीच ऐसी कोई भी बात नहीं है. दोनों ने अच्छी लाइफ जी है और अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है. लोग भी समझ रहे हैं कि सुनीता जी को इतना ज्यादा बोलने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि ये सब गोविंदा को खबरों में वापस लाने के लिए किया गया है क्योंकि वह न फिल्मों में एक्टिव हैं और न ही पॉलिटिक्स में. ये नॉनसेंस है, ये सब बिलकुल अच्छा नहीं लगता. मैं बस उन्हें सेफ और साथ देखना चाहता हूं. 

Viral video

गोविंदा के अफेयर्स पर बोले हनीफ जावेरी 
हनीफ ने सुनीता के उन दावों पर भी प्रतिक्रिया दी जिनमें कहा गया था कि गोविंदा ने अपनी कई एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट किया था. हनीफ ने कहा, गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा फिर चाहे रानी मुखर्जी हों या करिश्मा कपूर लेकिन इनके बीच कभी ऐसा कुछ नहीं था. 
सुनीता इतनी मुंहफट हैं अगर कुछ सही में हुआ होता तो वह उसी समय हंगामा मचा देतीं, मेरे हिसाब से ये सब पब्लिसिटी स्टंट है. 

Advertisement