Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मुसीबत में फंसे फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, डॉक्टर की पत्नी पर बायोपिक बनाने का झांसा देकर 30 करोड़ हड़पने का आरोप

मुसीबत में फंसे फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, डॉक्टर की पत्नी पर बायोपिक बनाने का झांसा देकर 30 करोड़ हड़पने का आरोप

विक्रम भट्ट ने खुद पर लगे सभी आरोपों को मनगढ़ंत और आधारहीन बताया है. भट्ट ने अपनी सफाई में ये भी कहा है कि पुलिस को इस मामले में गुमराह किया गया है.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 18, 2025 9:31:59 AM IST



फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) पर 30 करोड़ के फ्रॉड का केस दर्ज हुआ है. उदयपुर, राजस्थान के जाने-माने डॉक्टर अजय मुर्डिया ने भूपलपुरा पुलिस स्टेशन में विक्रम भट्ट समेत अन्य सात लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है और उनपर फिल्म बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. 

क्या है मामला?

दरअसल, डॉक्टर मुर्डिया ने विक्रम भट्ट समेत अन्य सात लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें उनकी दिवंगत पत्नी इंदिरा की याद में एक बायोपिकमहाराणा रण’ बनाने का झांसा दिया गया. डॉ. मुर्डिया के मुताबिक, उन्हें विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों (बिजनेसमैन दिनेश कटारिया, प्रोड्यूसर महबूब अंसारी, विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेताम्बरी, बेटी कृष्णा) ने कहा कि फिल्म करीब 200 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट करेगी जिसकी वजह से उन्हें इस फिल्म के प्रोडक्शन में तगड़ा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. इसके बाद फिल्म बनाने के लिए डॉ. मुर्डिया से 30 करोड़ रूपए ले लिए गए. फिल्म की शूटिंग ही नहीं हुई और आरोपियों ने 25 करोड़ का खर्च दिखाकर 11 करोड़ की मांग और कर दी. 

मुसीबत में फंसे फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, डॉक्टर की पत्नी पर बायोपिक बनाने का झांसा देकर 30 करोड़ हड़पने का आरोप

विक्रम भट्ट ने दी सफाई

विक्रम भट्ट ने खुद पर लगे सभी आरोपों को मनगढ़ंत और आधारहीन बताया है. भट्ट ने अपनी सफाई में ये भी कहा है कि पुलिस को इस मामले में गुमराह किया गया है. उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, हां मुझे पता चला कि डॉक्टर मुर्डिया ने न सिर्फ मेरे बल्कि हम आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर की है. मैंने एफआईआर की कॉपी पढ़ी और मेरी नजर में ये काफी मिसलीडिंग है. पुलिस को पूरी तरह से गुमराह किया गया है और एफआईआर में कही गई ज्यादातर बातें पूरी तरह से गलत हैं. ये साफ है कि किसी ने जाली दस्तावेज बनाकर पुलिस को कन्विंस करने की कोशिश की है. विक्रम भट्ट ने ये भी कहा कि वह पुलिस को जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं. विक्रम बोले, अगर पुलिस को प्रूफ चाहिए तो वो मेरे पास आए, मैं उन्हें सब दिखा दूंगा, इसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत.

Advertisement