Farida Jalal Karan Johar controversy: वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने साठ और सत्तर के दशक में कई फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ में वह साइड रोल तो किसी में लीड हीरोइन के तौर पर नज़र आई थीं. करियर की दूसरी पारी में फरीदा ने मां के किरदारों में अपनी पहचान बनाई. खासकर यशराज कैंप की फिल्मों में उन्हें हमेशा किसी न किसी रोल में देखा गया. लेकिन कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में फरीदा ने करण जौहर पर काम न देने का आरोप लगाया था.

फरीदा ने एक इंटरव्यू में करण के बारे में कहा था कि करण कभी उनके फेवरेट डायरेक्टर में से एक हुआ करते थे. लेकिन अब वो उन्हें अपनी फिल्मों में कोई रोल नहीं देते. फरीदा ने कहा था कि करण जैसे लोग बहुत ही जल्दी अपनी लॉयल्टी शिफ्ट कर लेते हैं. फरीदा ने कहा, करण जौहर उन दिनों, मुझे अब के करण के बारे में नहीं पता, ये लोग बहुत ही जल्दी अपनी लॉयल्टी शिफ्ट कर लेते हैं, अब उनके पास अपनी किसी फिल्म में मेरे लिए कोई रोल नहीं होता है, वरना मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी. मुझे याद है यश जौहर मेरे फेवरेट प्रोड्यूसर हुआ करते थे, वो फोन उठाकर बोलते थे, देखिए फरीदा, हीरो के रोल को बाद में जाते हैं आपका रोल पहले लिखा जाता है. वो ऐसे ही बातचीत की शुरुआत करते थे. मुझे बेहद ख़ुशी हो गई थी, एक रिश्ता बन गया था.
फरीदा ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि यश जौहर के निधन के बाद करण ने उनसे कहा था कि वो उन्हें अपनी फिल्मों में जरुर काम देंगे लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ. करण कहते थे कि वो शाहरुख़ और काजोल के साथ उन्हें हर फिल्म में कास्ट करेंगे लेकिन ये सब बातें ही साबित हुईं. फरीदा बोलीं, मैं सोचती थी कि मुझे फिल्म में काम करने का मौक़ा मिलेगा लेकिन स्टारडम के बाद ऐसे लोग अपनी आत्मा खो देते है.