बॉलीवुड के फेमस एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी पर्दे पर जितनी फेमस रही, उनकी असल जिंदगी की कहानी भी उतनी ही चर्चा में रही है. दोनों की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी, जहां धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए. उस दौर में धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे, फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया.
साल 1980 में जब हेमा मालिनी ने 32 साल की उम्र में 45 साल के धर्मेंद्र से शादी की, तो इस फैसले ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी व बॉबी देओल इस बात से बेहद आहत हुए थे. परिवार के भीतर तनाव बढ़ गया था, लेकिन समय के साथ ये दूरी कम होती गई.
धीरे-धीरे नार्मल हुए रिश्ते
शुरुआत में हेमा और धर्मेंद्र के परिवार के बीच मतभेद जरूर थे, लेकिन बाद में हालात नार्मल हो गए. अब सनी और बॉबी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखते हैं. वे समय-समय पर उनसे मिलने भी जाते हैं. हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सनी और बॉबी दोनों उनसे मिलने उनके घर आते हैं, लेकिन वो इन मुलाकातों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करतीं, क्योंकि ये निजी पल होते हैं.
क्या कहते हैं सनी और बॉबी अपनी सौतेली मां को?
हेमा मालिनी और सनी देओल की उम्र में केवल नौ साल का अंतर है, जबकि बॉबी उनसे 21 साल छोटे हैं. एक इंटरव्यू में जब हेमा से पूछा गया कि सनी और बॉबी उन्हें किस नाम से बुलाते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – हेमा जी. इस जवाब ने ये साफ कर दिया कि उनके बीच सम्मान और सौहार्द का रिश्ता है.
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर चिंता
हाल ही में धर्मेंद्र को उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के बाद पूरा परिवार हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल अस्पताल पहुंचें. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें भी फैलीं, जिनका हेमा मालिनी ने खंडन किया और बताया कि एक्टर अब ठीक हैं.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी सिर्फ प्रेम की नहीं, बल्कि समझ और स्वीकार्यता की भी मिसाल है. परिवार में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद, आज ये रिश्ता आपसी सम्मान और अपनत्व की मिसाल बन चुका है.