Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीमार धर्मेंद्र का वीडियो, फूट-फूटकर रोती दिखीं पहली पत्नी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीमार धर्मेंद्र का वीडियो, फूट-फूटकर रोती दिखीं पहली पत्नी

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को क्रिटिकल हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी.

By: Kavita Rajput | Published: November 13, 2025 2:34:14 PM IST



बॉलीवुड के वेटरन स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. इस बीच उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो चोरी-छुपे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. ये वीडियो कब का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इस वीडियो में 89 साल के धर्मेंद्र बिस्तर पर लेटे हुए हैं और वेंटिलेटर पर हैं, उनकी हालत काफी गंभीर लग रही है. आसपास कई मेडिकल एक्विपमेंट्स लगे हुए हैं और कमरे में परिवार के कई सारे लोग मौजूद हैं. धर्मेंद्र के पास उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर खड़ी हुई हैं और रोई जा रही है.

प्रकाश कौर धर्मेंद्र को इस हालत में देखकर खुद को संभाल नहीं पा रही हैं और उनका नाम ले-लेकर उनसे जल्दी ठीक होने की गुहार लगा रही हैं. प्रकाश कौर को रोता देख बेटे सनी और बॉबी देओल भी बेहद गमगीन नजर आ रहे हैं. मां की ये हालत देखकर फिर सनी उनके पास जाकर उन्हें गले लगाकर उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीमार धर्मेंद्र का वीडियो, फूट-फूटकर रोती दिखीं पहली पत्नी

धर्मेंद्र को इस हाल में देख फैंस का टूटा दिल

धर्मेंद्र का ये वीडियो देख उनके फैंस का दिल टूट गया है. वह जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस इस वीडियो के वायरल होने पर इसे धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी का उल्लंघन मान रहे हैं. एक यूजर ने इन्स्टाग्राम पर शेयर करने वाले इस शख्स की क्लास लगाते हुए लिखा, ये बेहद निंदनीय है, ये उनका पर्सनल मोमेंट है. जब परिवार दुःख दर्द में हो तो ऐसे वीडियो शूट नहीं करना चाहिए. सेलिब्रिटीज भी इंसान हैं. उम्मीद है कि धर्मेंद्र जल्द ही स्वस्थ होंगे.

एक और यूजर ने लिखा, ये शेयर करने पर आपको शर्म आनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, ये उनका पर्सनल स्पेस है, ऐसे रिकॉर्ड करना गलत है. हम धरमजी के स्वस्थ होने की कामना करते हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीमार धर्मेंद्र का वीडियो, फूट-फूटकर रोती दिखीं पहली पत्नी

10 नवंबर को अस्पताल में हुए थे भर्ती

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को क्रिटिकल हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. धर्मेंद्र की हालत तभी से गंभीर बताई जा रही थी. फिर 11 नवंबर को उनके निधन की अफवाह उड़ी जिसपर सनी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि धरमजी रिकवर कर रहे हैं. 12 नवंबर को परिवार ने फैसला किया कि धर्मेंद्र का आगे का इलाज अस्पताल के बजाए घर पर होगा जिसके बाद एक्टर को घर पर शिफ्ट कर दिया गया था.

Advertisement