Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra ने Hrithik Roshan के ‘ससुर’ को मार दिया था थप्पड़! ही-मैन का यह किस्सा है शॉकिंग

Dharmendra ने Hrithik Roshan के ‘ससुर’ को मार दिया था थप्पड़! ही-मैन का यह किस्सा है शॉकिंग

Dharmendra and Sanjay Khan: धर्मेंद्र ने एक बार गुस्से में आकर भरी महफिल में ऋतिक रोशन के एक्स ससुर यानी संजय खान को थप्पड़ लगा दिया था. संजय खान को थप्पड़ मारने के बाद ही-मैन को अपनी गलती का अहसास भी हुआ और उन्होंने माफी भी मांगी.

By: Prachi Tandon | Published: November 11, 2025 5:25:11 PM IST



Dharmendra Slapped Sanjay Khan: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra Health) की तबीयत खराब है और वह मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में एक तरफ दुनियाभर के धर्मेंद्र के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके पुराने किस्से और कहानियों को भी याद कर रहे हैं. धर्मेंद्र अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी पहचाने जाते हैं. लेकिन, अपनी दरियादिली के साथ-साथ वह गुस्से के किस्सों के लिए भी मशहूर हैं. धर्मेंद्र का एक ऐसा ही किस्सा है जहां उन्होंने गुस्से में ऋतिक रोशन के एक्स ससुर को भरी महफिल के बीच थप्पड़ लगा दिया था. दिग्गज एक्टर के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह किस्सा आज भी सुर्खियों का हिस्सा बनता है. 

धर्मेंद्र ने संजय खान को पार्टी में जड़ दिया था थप्पड़!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र (Dharmendra News) एक समय पर खूब पार्टियां करते थे और एक पार्टी के दौरान ही उन्होंने संजय खान को थप्पड़ लगा दिया था. कहा जाता है कि एक पार्टी में संजय खान खूब नशे में थे और उन्होंने इंडस्ट्री के एक्टर्स के बारे में बुरी-भली बातें करनी शुरू कर दी थीं. 

ऐसे में धर्मेंद्र ने पहले तो संजय खान (Sanjay Khan) को प्यार से समझाया. लेकिन, जब संजय खान ने सुना नहीं और दिग्गज एक्टर ओम प्रकाश के बारे में भी बुरी बातें कहनी शुरू कर दीं, तब धर्मेंद्र (Dharmendra Controversies) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने संजय खान को थप्पड़ लगा दिया. 

ये भी पढ़ें: Hema Malini के साथ सीन शूट करने के लिए रिश्वत देते थे Dharmendra! खर्च कर डाले थे इतने रुपये 

धर्मेंद्र ने मानी अपनी गलती और मांगी माफी

संजय खान (Sanjay Khan Movies) को थप्पड़ मारना धर्मेंद्र को गलत लगा और उन्होंने माफी मांगने का फैसला लिया. माफी मांगने के लिए वह संजय खान के भाई फिरोज खान (Feroz Khan) के घर भी गए. तब फिरोज खान ने धर्मेंद्र से कहा कि वह सही थे और उसे (संजय) को गलती के लिए सजा मिलनी चाहिए थी. इतना ही नहीं, फिरोज खान ने यह भी कह डाला कि अगर वह धर्मेंद्र की जगह होते तो वह भी यही करते. 

ये भी पढ़ें: मुंबई नहीं, 100 एकड़ में बने इस शानदार फार्म हाउस में रहते हैं धर्मेंद्र! तस्वीरें देख खुली रह जाएंगी आंखें 

Advertisement