Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > जब मीना कुमारी से बढ़ी नजदीकियां, एक्ट्रेस के गुस्साए पति ने ऐसे लिया था धर्मेंद्र से बदला!

जब मीना कुमारी से बढ़ी नजदीकियां, एक्ट्रेस के गुस्साए पति ने ऐसे लिया था धर्मेंद्र से बदला!

करियर के शुरुआती दौर में धर्मेंद्र का नाम दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ जुड़ा था. ये किस्सा इसी से जुड़ा है.

By: Kavita Rajput | Published: November 12, 2025 8:27:00 AM IST



वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने ख़राब स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में हैं. सुबह खबर आई कि एक्टर का निधन हो गया है जिसे सुन फैन्स को तगड़ा धक्का लगा लेकिन जल्द ही धर्मेंद्र के घरवालों ने इन ख़बरों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे अच्छे हैं और मौत की ख़बरें झूठी हैं. बहरहाल, आज हम आपको धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. दरअसल, करियर के शुरुआती दौर में धर्मेंद्र का नाम एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) के साथ जुड़ा था. ये किस्सा इसी से जुड़ा है. 

जब मीना कुमारी से बढ़ी नजदीकियां, एक्ट्रेस के गुस्साए पति ने ऐसे लिया था धर्मेंद्र से बदला!

मीना कुमारी से थी नजदीकियां 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब मीना कुमारी इंडस्ट्री की स्थापित एक्ट्रेस थीं. बावजूद इसके उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर हामी भरी थी. धर्मेंद्र और मीना कुमारी की चर्चित फिल्मों में पूर्णिमा, काजल, फूल और पत्थर आदि शामिल हैं. बहरहाल, उस समय मीना कुमारी और धर्मेंद्र की नजदीकियों के किस्से बहुत आम थे. वहीं, मीना कुमारी के पति फिल्ममेकर कमाल अमरोही तक भी ये बात पहुंची थी

जब मीना कुमारी से बढ़ी नजदीकियां, एक्ट्रेस के गुस्साए पति ने ऐसे लिया था धर्मेंद्र से बदला!

कमाल अमरोही ने लिया था धर्मेंद्र से बदला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमाल अमरोही ने बॉलीवुड की कल्ट फिल्मरजिया सुल्तानबनाई थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी को लिया गया था वहीं धर्मेंद्र को अफ्रीकी गुलाम की भूमिका में रखा गया था. कहते हैं कि कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र को जानबूझकर ऐसा रोल दिया गया था जिसमें उनके चेहरे पर कालिख पोती जा सके और उन्हें पूरी फिल्म में काला दिखाया जा सके. हालांकि, ये फिल्म चली नहीं थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी लेकिन कहा जाता है कि पूरी फिल्म में धर्मेंद्र का मुंह काला दिखाकर उन्होंने मीना कुमारी से अफेयर की खुन्नस धर्मेंद्र से निकाल ली थी.

Advertisement