Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra News: क्या जिंदा है बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र? इस खबर से पता चलेगा पूरा सच!

Dharmendra News: क्या जिंदा है बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र? इस खबर से पता चलेगा पूरा सच!

Dharmendra Ji Alive or Not: बॉलीवुड के एक्टर धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों को लेकर अब लोगों ने कई तरह की बातें शुरु कर दी है. ऐसे में अब बेटी और पत्नी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की तबीयत पर चुप्पी तोड़ी है-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 11, 2025 10:12:24 AM IST



Dharmendra Healh Update: बॉलीवुड के एक्टर धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी फिल्म की नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबर है. हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. कुछ ही घंटों में ये खबर तेजी से वायरल हो गई, जिससे उनके चाहने वाले चिंतित हो गए हैं.

धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. ऐसे में जैसे ही उनके निधन की अफवाह सामने आई, लोगों ने बिना पुष्टि किए उसे शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी इस गलत जानकारी को आगे बढ़ा दिया, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई.

 एशा देओल ने तोड़ी चुप्पी

अफवाहों के फैलने के बाद धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस एशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने साफ कहा कि उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ हैं और ऐसी खबरें सिर्फ अफवाह हैं. उन्होंने धर्मेंद्र की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो ठीक हैं.

पत्नी हेमा मालिनी ने भी दिया जवाब

अब पत्नी हेमा मालिनी ने भी इस पर जवाब दिया है और कहा- “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल उस व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर हो रहा है और वह ठीक हो रहा है? ये बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है.’ कृपया परिवार और उसकी गोपनीयता सम्मान दें.”

अस्पताल में भर्ती होने की सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को हल्की तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है. परिवार ने सभी से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.

 

Advertisement