Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सनी देओल ने एकबार फिर पैपराजी पर जमकर निकाली भड़ास! धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर निकली थी फैमिली

सनी देओल ने एकबार फिर पैपराजी पर जमकर निकाली भड़ास! धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर निकली थी फैमिली

बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दी गई हैं. देओल परिवार ने पूरी तरह निजी तौर पर इस अंतिम रस्म को पूरा किया.

By: Shivani Singh | Last Updated: December 3, 2025 3:41:23 PM IST



दिवंगत फिल्म एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह पूरे रीति-रिवाज के साथ हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की गईं. अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवार के सदस्यों के साथ पारंपरिक पूजा-अर्चना की और अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया.

विसर्जन की पूरी रस्म पूरी तरह से सीक्रेट रखी गई। परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और यहां तक ​​कि मौजूद लोगों को भी कोई जानकारी शेयर न करने की हिदायत दी गई। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे श्रवणनाथ नगर में एक प्राइवेट होटल के पीछे घाट पर रस्में पूरी की गईं.

पूजा पूरी होने के बाद, देओल परिवार बिना किसी फॉर्मैलिटी के हरिद्वार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकल गया. घाट से होटल और फिर एयरपोर्ट तक का पूरा सफर भी कड़ी सिक्योरिटी और सीक्रेट में किया गया.

सनी देओल ने पैपराज़ी पर जमकर भड़ास निकाली

इस बीच, सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पैपराज़ी पर जमकर भड़ास निकालते दिख रहे हैं. वह गुस्से में उनके पास आकर कहते हैं, “क्या तुमने अपनी शर्म बेच दी है? तुम्हें पैसे चाहिए. कितने पैसे चाहिए?” यह वीडियो कथित तौर पर हर की पौड़ी का है. गुस्से में सनी पैपराज़ी से कैमरा भी छीनते दिख रहे हैं.

गर्ल्स की धड़कन था ये एक्टर! काले कोट का था नेशनल‌ क्रश… भीड़ हो जाती थी बेकाबू…आखिर छोड़ना पड़ा सिग्नेचर लुक!

24 नवंबर को हुआ निधन

हिंदी सिनेमा के लेजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस दोनों में शोक की लहर दौड़ गई है. सनी और बॉबी देओल अपने पिता के अंतिम संस्कार में एक्टिव रूप से शामिल रहे हैं, और बुधवार को हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार परिवार के लिए बहुत इमोशनल पल था.

क्या है रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की असली कहानी, किस पर बेस्ड है? यहां जानें चौंकाने वाली बात

Advertisement