Deepika Padukone and Ranveer Singh Viral Video: बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह पिछले कई दिनों से सुर्खियों से उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं. दीपिका और रणवीर के हाथों से पिछले दिनों कई फिल्में फिसल गई हैं, जिसकी वजह से दोनों चर्चाओं में बने हुए हैं. लेकिन, आज यहां हम बॉलीवुड कपल की किसी फिल्म या पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं, बल्कि एक ऐसे वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने नेटीजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. जी हां, इस वीडियो में मियां-बीवी का लुक सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाया हुआ है और लोग इसे देख तरह-तरह के रिएक्शन देने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वायरल वीडियो
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का हाल में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका लाल रंग का हिजाब पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं रणवीर सिंह का बड़ी-बड़ी दाढ़ी वाला लुक देखने को मिल रहा है. दीपिका और रणवीर को इस अवतार में देख नेटीजन्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. कोई कपल की तारीफ कर रहा है, तो किसी ने चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा है.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Video) और रणवीर सिंह अबू धाबी टूरिज्म की एड के लिए साथ आए हैं. रियल लाइफ कपल ने इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट पोस्ट कर अबू धाबी की एड का वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- मेरा सुकून. बता दें, सिंघम अगेन के बाद यह दीपिका और रणवीर का पहला प्रोफेशनल कोलेब्रेशन है.
इस एड वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका और रणवीर एक म्यूजियम में हैं. जहां 90AD में बनी मूर्तियां रखी हैं. जहां रणवीर कहते हैं अगर मेरी मूर्ति बनी तो क्या पोज होगा. जिसपर मजाक करते हुए दीपिका कहती हैं, हां तुम्हें म्यूजियम में जरूर होना चाहिए.
दीपिका-रणवीर के एड वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) और रणवीर सिंह का एड वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई दीपिका को हिजाब में देख दीवाना हो रहा है,तो कोई उनका मजाक बनाने का मौका नहीं छोड़ रहा है. एक यूजर ने तो दीपिका-रणवीर के एड को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के दुबई वाले एड से कंपेयर कर डाला है.
दीपिका और रणवीर सिंह की फिल्में
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh Movies) की फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस हाल में साउथ की दो बड़ी फिल्मों से बाहर हुई हैं. जिनमें से एक स्पिरिट और दूसरी कल्कि 2898 एडी का सीक्वल है. अब एक्ट्रेस के पास शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की किंग और अल्लू अर्जुन की AA22xA6 है. वहीं, रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर दिसंबर में रिलीज होने वाली है.