Bollywood Actress Business: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन, इस बार एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हैं. जी हां, दीपिका पादुकोण सिर्फ फिल्मों से नोट नहीं, बल्कि स्किनकेयर ब्रांड से भी खूब कमाई करती हैं. दीपिका पादुकोण स्किनकेयर ब्रांड 82°E की मालकिन हैं और अक्सर ही इसके प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया पर प्रमोट करती नजर आती हैं. हालांकि, दीपिका का स्किन केयर ब्रांड इन दिनों भारी नुकसान का सामना कर रहा है.
दीपिका पादुकोण के ब्रांड को हुआ बड़ा नुकसान
दीपिका पादुकोण ने अपने स्किनकेयर ब्रांड 82°E साल 2021 में लॉन्च किया था. यह ब्रांड सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फेमस है. लेकिन, इस साल दीपिका के ब्रांड को लगभग 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कंपनी के रेवेन्यू में तकरीबन 30 परसेंट की गिरावट आई है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 82°E का रेवेन्यू 21.21 करोड़ रुपये था जो इस साल घटकर महज 14.66 करोड़ रह गया है.
रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि दीपिका पादुकोण की कंपनी ने अपनी मार्केटिंग बजट को कम कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें घाटे का सामना करना पड़ा है. दीपिका की कंपनी का पहले मार्केटिंग बजट 20 करोड़ रुपये था, जिसे कम करके 4.4 करोड़ कर दिया गया था. बता दें, दीपिका पादुकोण ने अपने स्किनकेयर ब्रांड को अपनी पॉपुलैरिटी और सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया है.
कैटरीना ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स से छापे करोड़ों रुपये
जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण को बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कैटरीना कैफ ने अपने ब्रांड के ब्यूटी को मुनाफे में पहुंचा दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ की कंपनी की ब्रांड वैल्यू साल 2025 में बढ़कर 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
बता दें, कैटरीना कैफ ने अपना ब्यूटी ब्रांड Kay Beauty साल 2019 में लॉन्च किया था. पहले दो साल में कैटरीना के ब्रैंड को भी कुछ खास मुनाफा नहीं मिला. लेकिन, साल 2022 में पहली बार कैटरीना कैफ की कंपनी मुनाफे में आई और इसके बाद लगातार नोट छाप रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में कैटरीना की कंपनी की ब्रैंड वैल्यू 88.23 करोड़ रुपये हो गई है, इसके अलावा एक्ट्रेस की कंपनी को इस साल 11.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट भी हुआ है.
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भी हैं बिजनेसवुमेन
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने फैशन इंडस्ट्री में अपनी स्किल्स का इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस ने बच्चों के कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है, जिसका नाम Ed-a-Mamma रखा है. आलिया भट्ट अपने ब्रांड का अक्सर ही सोशल मीडिया पर प्रमोशन करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस का ब्रांड सस्टेंनेबल फैशन पर फोकस करता है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक प्रोडक्शन हाउस में को-फाउंडर हैं, जिसका नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है. यह प्रोडक्शन कंपनी रीजनल फिल्में बनाती है. प्रोडक्शन हाउस के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपना एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिसका नाम उन्होंने Anomaly रखा है. प्रियंका के ब्रांड को उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी का खूब फायदा मिलता है.
कृति सेनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स वाले ब्रांड की मालकिन हैं. कृति सेनन ने साल 2023 में हाइफन नाम का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया था, जिसने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने ब्यूटी इंडस्ट्री में ही अपना बिजनेस खोला है. लेकिन, उन्होंने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल नेल्स का बिजनेस शुरू किया है. सोनाक्षी के आर्टिफिशियल नेल्स ब्रांड का नाम SOEZI है.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि कई ब्रांड्स में इन्वेस्ट किया है. लेकिन, उनका मेन बिजनेस एक डेमी-फाइन ज्वैलरी का है. श्रद्धा के फाइन ज्वेलरी ब्रांड का नाम Palmonas है, जिसे साल 2025 में 50 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिली है. श्रद्धा कपूर के इस ब्रांड ने बहुत ही कम समय में फैशन की दुनिया में अपनी जगह बनाई है.
सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर एक फैशन ब्रांड शुरू किया है, जिसका नाम Rheson है. यह ब्रांड यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस है.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी वेलनेस सीरीज नाम से एक फिटनेस और वेलनेस ब्रांड शुरू किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस Swasth नाम से एक हेल्थ ऐप भी चलाती हैं. शिल्पा शेट्टी रेस्टोरेंट बिजनेस से भी कमाई करती हैं और मुंबई में बैस्टियन नाम के फूड प्लेस की मालकिन हैं.
मौनी रॉय
टीवी से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मौनी रॉय भी रेस्टोरेंट बिजनेस से मोटी कमाई करती हैं. मौनी रॉय ने मुंबई के अलावा बैंग्लोर में भी आलीशान रेस्टोरेंट खोला है. बता दें, एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट्स की चेन का नाम बदमाश है और वह इसे मेट्रो सिटीज में तेजी से एक्सपैंड कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: कोई मरने की कगार पर पहुंचा, कोई मांग रहा भीख, ड्रग्स के कारण बर्बाद हुई इन सेलेब्स की जिंदगी
भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस से कमाई करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बैक बे नाम के एक प्रीमियम बेवरेज ब्रांड के साथ बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा है. उनका यह ब्रांड नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स वाला पानी बेचता है. भूमि ने यह ब्रांड हाइड्रेशन इंडस्ट्री में क्वालिटी ऑप्शन देने के लिए शुरू किया है.
शनाया कपूर
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस शनाया कपूर ने नोवा ब्रांड में इन्वेस्ट किया है. शनाया कपूर इस ब्रांड बिजनेस वर्ल्ड में कदम रख चुकी हैं.
सनी लियोनी
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया है. एक्ट्रेस ब्यूटी प्रोडक्ट्स वाले ब्रांड स्टार स्ट्रक की मालकिन हैं और हर साल करोड़ों रुपये का बिजनेस करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोनी एक ऑनलाइन एडल्ट स्टोर भी चलाती थीं, जिसमें सेक्स टॉय, कॉस्ट्यूम, स्विम वेयर, पार्टी वेयर समेत कई चीजें मिलती थीं.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले एक प्रोडक्शन हाउस अपने भाई के साथ मिलकर शुरू किया था. इस प्रोडक्शन हाउस में एक्ट्रेस ने एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्में बनाईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ समय बाद इस प्रोडक्शन हाउस को पूरी तरह से अपने भाई को सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें: आशिकों के नाम शुक्रवार! ‘तेरे इश्क में’ और ‘गुस्ताख इश्क’, आखिर किसे देखने पर नहीं होगा पछतावा?

