Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > एक्ट्रेसेस को दुबई बुलाता था दाऊद इब्राहिम, डॉन की पार्टी में डांस करने गए थे Govinda, इस शख्स के खुलासे से मचा हड़कंप

एक्ट्रेसेस को दुबई बुलाता था दाऊद इब्राहिम, डॉन की पार्टी में डांस करने गए थे Govinda, इस शख्स के खुलासे से मचा हड़कंप

90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का खौफ इतना ज्यादा था कि एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को न चाहते हुए भी उनकी जी हजूरी करनी पड़ती थी क्योंकि उनके पास न कहने का कोई ऑप्शन ही नहीं था.

By: Kavita Rajput | Published: November 7, 2025 7:26:00 AM IST



90 के दशक में बॉलीवुड का कंट्रोल पूरी तरह से अंडरवर्ल्ड के हाथों में था. दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम जैसे डॉन फिल्मों की फंडिंग से लेकर कास्टिंग तक में अपनी घुसपैठ बनाए हुए थे. ये ये खुलासे पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर डी शिवानंदन ने एक इंटरव्यू में किए हैं.  न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में डी शिवानंदन ने कहा 90 के दशक में सत्या, कंपनी, डैडी,शूटआउट एट वडाला, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हुआ था. ये सभी फिल्मों को गैंगस्टर्स की इमेज चमकाने के इरादे से बनाया गया था. इन्हें केवल और केवल अंडरवर्ल्ड माफियाओं ने ही फंड किया था. 

एक्ट्रेसेस को दुबई बुलाता था दाऊद इब्राहिम, डॉन की पार्टी में डांस करने गए थे Govinda, इस शख्स के खुलासे से मचा हड़कंप

दीवार और मुकद्दर का सिकंदर भी…

डी शिवानंदन ने ये भी कहा कि ओल्ड कल्ट क्लासिक फिल्में जैसे दीवार और मुकद्दर का सिकंदर में भी अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था. यहां तक कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी में मोहनलाल का रोल तो खुद सिवानंदन से प्रेरित था.  डॉन के पावर का जिक्र करते हुए शिवानंदन ने कहा,दाऊद इब्राहिम सारी एक्ट्रेसेस को दुबई बुलाता था और उन्हें रिवार्ड्स देता था और वापस भेज देता था. शिवानंदन ने कहा कि उस ज़माने के टॉप एक्टर्स में से एक एक्टर ने तो दाऊद इब्राहिम की शादी में परफॉर्म किया था. वह 80 अन्य परफ़ॉर्मर्स के साथ परफॉर्म करने के लिए दुबई गया था. मैंने उन्हें स्पेशल फ्लाइट से दुबई जाते और वापस आते देखा था. 

एक्ट्रेसेस को दुबई बुलाता था दाऊद इब्राहिम, डॉन की पार्टी में डांस करने गए थे Govinda, इस शख्स के खुलासे से मचा हड़कंप

गोविंदा बोले-हम क्या करें…

शिवानंदन ने ये भी कहा कि अंडरवर्ल्ड का खौफ इतना ज्यादा था कि एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को न चाहते हुए भी उनकी जी हजूरी करनी पड़ती थी क्योंकि उनके पास न कहने का कोई ऑप्शन ही नहीं था.गुलशन कुमार तो याद ही होंगे आपको? शिवानंदन बोले, मुझे ये स्वीकार करना पड़ेगा कि हम उनके खिलाफ एक्शन नहीं ले सकते थे. मुझे याद है एक बार गोविंदा ने मुझसे कहा था, हम क्या करें, नाच के आए हैं.      

Advertisement