बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वह हिंदी सिनेमा की सबसे उम्र दराज एक्ट्रेस थीं. कामिनी कौशल के परिवार ने उनके निधन के बाद प्राइवेसी की मांग की है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ थी आखिरी फिल्म
कामिनी कौशल उम्रदराज होने के बावजूद फिल्मों में एक्टिव थीं. 2023 में उन्हें आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ में देखा गया था और यही उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. इससे पहले वह सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर की दादी के रोल में दिखाई दी थीं.

90 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
कामिनी इंडियन सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में करीब 90 फिल्मों में काम किया था. वह 50 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. कामिनी कौशल का फ़िल्मी करियर फिल्म ‘नीचा नगर’ से शुरू हुआ था जो कि 1946 में कान फिल्म फेस्टिवल दिखाई गई थी और इसने अवॉर्ड भी जीता था. इसके बाद कामिनी कौशल को शहीद, नदिया के पार, शबनम, आरजू और बिराज बहू, दो भाई, जिद्दी, शबनम, पारस, आबरू समेत कई फिल्मों में नजर आईं.

जीजा से करनी पड़ी थी शादी
कामिनी कौशल ने 1948 में फिल्म शहीद में दिलीप कुमार के साथ काम किया था. इस फिल्म में काम करने के दौरान ही वह दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थीं. दिलीप कुमार भी उन्हें चाहने लगे थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. दरअसल, एक ट्रेजेडी की वजह से कामिनी कौशल को अपने बहन के पति यानी जीजा से शादी करनी पड़ी थी. कामिनी की बहन का अचानक निधन हो गया था और उनके बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं था. इस वजह से कामिनी कौशल को अपने प्यार की कुर्बानी देनी पड़ी और उनकी शादी घरवालों ने उन्हीं के जीजा बी.एस.सूद से करवा दी. इस तरह दिलीप कुमार से कामिनी कौशल का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए अधूरा रह गया था.