Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > 30 साल से बॉलीवुड में छाई ये एक्ट्रेस, हर स्टार के साथ किया काम – लेकिन क्यों नहीं बनीं किसी की दुल्हन?

30 साल से बॉलीवुड में छाई ये एक्ट्रेस, हर स्टार के साथ किया काम – लेकिन क्यों नहीं बनीं किसी की दुल्हन?

Guess The Actress : 48 की उम्र में भी ये सफल एक्ट्रेस सिंगल हैं. उन्होंने टॉक्सिक रिश्तों से दूर रहकर अपनी शर्तों पर जीवन चुना और करियर में बेहतरीन मुकाम हासिल किया.

By: sanskritij jaipuria | Published: September 25, 2025 11:18:45 AM IST



Guess The Actress : बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी कला और एक्टिंग से एक अलग मुकाम हासिल किया, लेकिन निजी जिंदगी में शादी जैसे फैसलों को लेकर उन्होंने हमेशा अपने उसूलों पर ही चलना बेहतर समझा. इन्हीं में से एक नाम है – दिव्या दत्ता का. आज (25 सितंबर) दिव्या अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम जानेंगे उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्हें फिल्मों में आने की प्रेरणा अपने मामा दीपक बाहरी से मिली, जो खुद एक निर्देशक हैं. दिव्या ने 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से बॉलीवुड में कदम रखा. 31 साल लंबे करियर में दिव्या ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है – शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक. हर किरदार को उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से जीवंत किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई.

अब तक सिंगल क्यों हैं दिव्या दत्ता?

48 साल की उम्र में भी दिव्या दत्ता सिंगल हैं. उन्होंने इस विषय पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. आईएएनएस से बातचीत में दिव्या ने कहा था: “किसी टॉक्सिक रिश्ते में रहने से अच्छा है कि इंसान अकेला रहे और एक खूबसूरत जिंदगी जिए.”

दिव्या का मानना है कि भले ही उन्हें मेल अटेंशन हमेशा मिलता रहा, लेकिन उनका फोकस कभी शादी पर नहीं रहा. उनके अनुसार फिल्मों में भले ही शादी के बाद की जिंदगी खूबसूरत दिखाई जाती है, लेकिन असल जिंदगी में आपको एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो आपके काम और भावनाओं को समझे.

बचपन में पिता को खोया, मां बनीं सहारा

दिव्या की जिंदगी में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब वे सिर्फ 7 साल की थीं और उनके पिता का निधन हो गया. उनकी मां डॉ. नलिनी दत्ता, जो पेशे से डॉक्टर थीं, ने अकेले ही दिव्या और उनके भाई राहुल की परवरिश की.

दिव्या कहती हैं कि उन्होंने बचपन से ही अपनी मां को एक मजबूत स्त्री के रूप में देखा है और यही वजह है कि वे भी अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं. वो कहती हैं कि वे किसी सामाजिक दबाव में आकर शादी नहीं करना चाहतीं.

 फिल्मों में शानदार एक्टिंग से बनाई पहचान

दिव्या दत्ता ने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया है. वे मेन किरदारों के साथ-साथ सहायक भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. उनके कुछ चर्चित प्रोजेक्ट्स हैं: भाग मिल्खा भाग, बदलापुर, वीर-जारा, स्पेशल 26, स्टेनली का डब्बा, धाकड़, मस्ती एक्सप्रेस,शर्माजी की बेटी और मोनिका. इन फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग शैलियों के किरदार निभाकर दर्शकों को हर बार चौंकाया है.

दिव्या दत्ता सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मिसाल भी हैं. उन्होंने ये साबित कर दिया कि शादी या रिलेशनशिप किसी की सफलता का मापदंड नहीं होता. उनका जीवन उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं और अपने सपनों को प्राथमिकता देती हैं.

 

Advertisement