Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Alia Bhatt का वो गाना जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा दी थी धूम! 136 मिलियन व्यूज हो गए पार! आज भी लोग करते हैं सर्च

Alia Bhatt का वो गाना जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचा दी थी धूम! 136 मिलियन व्यूज हो गए पार! आज भी लोग करते हैं सर्च

Alia Bhatt Song: फिल्म ‘हाईवे’ का गाना आलिया भट्ट के अभिनय, ए.आर. रहमान के संगीत और नूरां सिस्टर्स की आवाज से यादगार बना, जिसे 136 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 13, 2025 10:50:49 AM IST



Alia Bhatt Song: फिल्म ‘हाईवे’ एक बहुत ही शानदार फिल्म थी, लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने वीरा त्रिपाठी का रोल निभाया है, जो अपहरण जैसी कठिन परिस्थितियों के बाद अपने भीतर की जंजीरों को तोड़कर असली आजादी का एहसास करती है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म न केवल कहानी के लिए बल्कि इसके गाने के लिए भी यादगार बन गई.

अनोखी शूटिंग प्रोसेस

फिल्म के एक गाने की शूटिंग का तरीका भी बेहद खास था. इम्तियाज अली ने बताया कि गाने को रिकॉर्ड करने से पहले ही फिल्माया गया. उन्होंने इसे एक शानदार एक्सपीरिएंस बताया. गाने के बैकग्राउंड में गुरमीत बावा का गाना ‘जुगनी’ इस्तेमाल हुआ. बावा अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान को पंजाब में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.

इम्तियाज अली ने कहा कि गाने की शूटिंग रिकॉर्डिंग से पहले हुई थी. इसका मतलब ये था कि कलाकार और तकनीशियन दृश्य की भावनाओं और तालमेल के आधार पर काम कर रहे थे, जबकि अंतिम संगीत बाद में रिकॉर्ड किया गया.

ए.आर. रहमान और नूरां सिस्टर्स का रोल

गाने के फाइनल वर्जन को तैयार करने में ए.आर. रहमान ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने फिल्म के दृश्यात्मक लहजे को समझकर संगीत तैयार किया. इम्तियाज अली के अनुसार, इस गाने में पंजाबी परिवेश में महिला की झलक साफ दिखाई देती है.

गाने में नूरां सिस्टर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. दोनों सिंगर्स एक ही माइक पर गा रही थीं, जबकि रहमान सर वीडियो के माध्यम से रिकॉर्डिंग तकनीक और गायन निर्देश दे रहे थे. इम्तियाज अली ने इसे एक शानदार एक्सपीरिएंस बताया और कहा कि नूरां सिस्टर्स में एक तरह की ईश्वर प्रदत्त ऊर्जा है, जो इस गाने में साफ महसूस होती है.

गाने की लोकप्रियता

गाने की शानदार सिनेमैटोग्राफी, ए.आर. रहमान का सुरीला संगीत और आलिया भट्ट का दमदार अभिनय मिलकर ‘हाईवे’ को एक यादगार सिनेमाई एक्सपीरिएंस बनाते हैं. इस गाने को अब तक 136 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और इसे फिल्म का सबसे यादगार हिस्सा माना जाता है.

Advertisement