Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dhurandhar New Song: रिलीज होते ही छा गया ‘Ez-Ez’! ‘धुरंधर’ के नए गाने ‘ ने मचाई धूम, बन गया ट्रेंडिंग

Dhurandhar New Song: रिलीज होते ही छा गया ‘Ez-Ez’! ‘धुरंधर’ के नए गाने ‘ ने मचाई धूम, बन गया ट्रेंडिंग

Dhurandhar New Song: फिल्म धुरंधर का गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज होते ही चर्चा में है. रणवीर सिंह का दमदार एक्शन और दिलजीत दोसांझ की आवाज इसकी खासियत हैं. विवादों के बीच फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी मिली है.

By: sanskritij jaipuria | Published: December 3, 2025 3:50:34 PM IST



Dhurandhar New Song: फिल्म धुरंधर के नए गाने ‘ईजी-ईजी’ ने रिलीज होते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे शानदार कलाकारों से सजी ये फिल्म पहले से ही चर्चा में है और अब इस गाने ने उत्सुकता और बढ़ा दी है. गाने को पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ ने अपनी आवाज दी है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे फिल्म का ‘गैंगस्टर एंथम’ भी कहा जा रहा है.

गाने के वीडियो में रणवीर सिंह का उग्र अंदाज दिखाई देता है. चेहरे पर हल्की मुस्कान और हाथ में बंदूक के साथ उनके एक्शन सीक्वेंस खास ध्यान खींचते हैं. गाने भर में उनके एक्सप्रेशन बदलते रहते हैं, जो उनके रोल की इंटेंसिटी को अच्छी तरह दिखाते हैं. गाना दिलजीत सिंह दोसांझ और शाश्वत सचदेव ने गाया है, जबकि रैपर हनुमानकाइंड का रैप इसे और शानदार बनाता है. इसके बोल राज रंजोध और हनुमानकाइंड ने लिखे हैं.

फिल्म विवादों में क्यों?

धुरंधर अपनी रिलीज से पहले ही विवाद का हिस्सा बनी. शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. उनका कहना था कि फिल्म में दिखाई गई बातों से लोगों को गलत संदेश मिल सकता है. इस याचिका पर कोर्ट ने फैसला लेते हुए मामला सेंसर बोर्ड को भेज दिया और निर्देश दिया कि बोर्ड फिल्म को प्रमाणित करते समय इस मुद्दे की जांच करे.

सेंसर बोर्ड का निर्णय

जांच के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी. हालांकि बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट और बदलाव करने को भी कहा है. बोर्ड ने साफ किया कि फिल्म का मेजर मोहित शर्मा के जीवन से कोई संबंध नहीं है और ये एक पूरी तरह काल्पनिक कहानी है.

निर्देशक आदित्य धर की सफाई

फिल्म के निर्देशक आदित्य धर पहले ही साफ कर चुके हैं कि कहानी किसी वास्तविक व्यक्ति से प्रेरित नहीं है. उनके अनुसार फिल्म की रिसर्च, स्क्रिप्ट और कलाकारों के चयन में लगभग दो साल लगे, जबकि पूरी फिल्म बनने में करीब तीन साल का समय बीता. अब फिल्म पूरी तरह तैयार है और 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
 

Advertisement